अपराधियों के खिलाफ मधु विहार वार्ड में पुलिस-पब्लिक मीटिंग
० योगेश भट्ट ०
नई दिल्ली : द्वारका सेक्टर-3 स्थित मधु विहार एवं आसपास के इलाकों में अमन-चैन बनाए रखने और अवांछित तत्वों से क्षेत्र को मुक्त रखने के लिए पुलिस-पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में डाबड़ी थाने से दौलत राम और बिंदापुर थाने से आशू ने लोगों की समस्याओं को सुना। इन दिनों चोरी, असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पात मचाने और नशेड़ियों द्वारा जगह-जगह नशीले पदार्थ एवं अवैध शराब की खरीद-बिक्री मधु विहार वार्ड में जोरों पर है। इसके अलावा, कुछ असामाजिक तत्व गरीब और निरीह लोगों की जमीन पर जबरन कब्जा करने की फिराक में भी लगे हुए हैं। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान एवं फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने द्वारका जिले के डीसीपी से अनुरोध कर पुलिस-पब्लिक मीटिंग आयोजित करवाई थी।
सभा में दोनों थानों के प्रतिनिधियों के समक्ष क्षेत्र की समस्याओं को रखा गया, जिनको वह अपने अधिकारियों को अवगत कराएंगे। डाबड़ी थाने से आए दौलत राम ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी वारदात या दुर्घटना की स्थिति में, पुलिस के पहुंचने से पहले स्थानीय लोग एकजुट होकर अपराधियों का विरोध करें और घायलों की तत्काल सहायता करें जबकि देखा यह गया है कि अगर जनता इकठ्ठा हो भी जाए तो या तो वह मूक दर्शक बने रहते है या सिर्फ वीडियो बनाते रहते है।
फेडरेशन के महासचिव एडवोकेट राकेश कुमार ने कहा कि यदि जनता सतर्क होकर पुलिस का सहयोग करे, तो इलाका अपराध मुक्त हो सकता है। फेडरेशन के सचिव एवं राष्ट्रीय युवा चेतना मंच, भारत के राष्ट्रीय महासचिव महेश मिश्रा ने बताया कि ज्यादातर जो छोटी गालियां (10 फुट आदि) की है वहां से नशेड़ियों के अड्डे बनाने एवं चोरियों की काफी शिकायतें आ रही है और इनके समाधान के लिए अगर इन गलियों में गेट एवं स्ट्रीट लाइट लग जाए तो काफी हद तक इन वारदातो पर अंकुश लगेगा।
रणबीर सिंह सोलंकी ने लोगों को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही डीसीपी और थानाध्यक्षों से मिलकर एक और पुलिस-पब्लिक मीटिंग आयोजित करवाएंगे। पुलिस-पब्लिक मीटिंग में प्रधान सतीश जैन, प्रधान हरिचंद राय, भूपेश भावला, प्रमोद गोयल, राम अवतार शर्मा, अशोक अग्रवाल, कांता तोमर, नथु प्रसाद, ओम प्रकाश अत्री, जगदीश भड़ाना, आर. डी. अग्रवाल, संतोष गुप्ता, किरण राय के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही।
नई दिल्ली : द्वारका सेक्टर-3 स्थित मधु विहार एवं आसपास के इलाकों में अमन-चैन बनाए रखने और अवांछित तत्वों से क्षेत्र को मुक्त रखने के लिए पुलिस-पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में डाबड़ी थाने से दौलत राम और बिंदापुर थाने से आशू ने लोगों की समस्याओं को सुना। इन दिनों चोरी, असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पात मचाने और नशेड़ियों द्वारा जगह-जगह नशीले पदार्थ एवं अवैध शराब की खरीद-बिक्री मधु विहार वार्ड में जोरों पर है। इसके अलावा, कुछ असामाजिक तत्व गरीब और निरीह लोगों की जमीन पर जबरन कब्जा करने की फिराक में भी लगे हुए हैं। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान एवं फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने द्वारका जिले के डीसीपी से अनुरोध कर पुलिस-पब्लिक मीटिंग आयोजित करवाई थी।
सभा में दोनों थानों के प्रतिनिधियों के समक्ष क्षेत्र की समस्याओं को रखा गया, जिनको वह अपने अधिकारियों को अवगत कराएंगे। डाबड़ी थाने से आए दौलत राम ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी वारदात या दुर्घटना की स्थिति में, पुलिस के पहुंचने से पहले स्थानीय लोग एकजुट होकर अपराधियों का विरोध करें और घायलों की तत्काल सहायता करें जबकि देखा यह गया है कि अगर जनता इकठ्ठा हो भी जाए तो या तो वह मूक दर्शक बने रहते है या सिर्फ वीडियो बनाते रहते है।
फेडरेशन के महासचिव एडवोकेट राकेश कुमार ने कहा कि यदि जनता सतर्क होकर पुलिस का सहयोग करे, तो इलाका अपराध मुक्त हो सकता है। फेडरेशन के सचिव एवं राष्ट्रीय युवा चेतना मंच, भारत के राष्ट्रीय महासचिव महेश मिश्रा ने बताया कि ज्यादातर जो छोटी गालियां (10 फुट आदि) की है वहां से नशेड़ियों के अड्डे बनाने एवं चोरियों की काफी शिकायतें आ रही है और इनके समाधान के लिए अगर इन गलियों में गेट एवं स्ट्रीट लाइट लग जाए तो काफी हद तक इन वारदातो पर अंकुश लगेगा।
रणबीर सिंह सोलंकी ने लोगों को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही डीसीपी और थानाध्यक्षों से मिलकर एक और पुलिस-पब्लिक मीटिंग आयोजित करवाएंगे। पुलिस-पब्लिक मीटिंग में प्रधान सतीश जैन, प्रधान हरिचंद राय, भूपेश भावला, प्रमोद गोयल, राम अवतार शर्मा, अशोक अग्रवाल, कांता तोमर, नथु प्रसाद, ओम प्रकाश अत्री, जगदीश भड़ाना, आर. डी. अग्रवाल, संतोष गुप्ता, किरण राय के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही।
टिप्पणियाँ