मतदान केंद्र तक वोटरों को पहुँचाने के लिए रैपिडो की फ्री राईड्स

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली , रैपिडो ने दिल्लीवासियों के लिए दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपना वोट डालना आसान बना दिया है। अपने ‘‘सवारी जिम्मेदारी की’’ अभियान के तहत, रैपिडो द्वारा वोटरों की सहभागिता बढ़ाने के लिए सभी बाईक टैक्सी राईड्स पर 100 प्रतिशत डिस्काउंट (40 रुपये तक) दिया जा रहा है। 5 फरवरी को दिल्लीवासी कूपन कोड “VOTENOW” की मदद से इस ऑफर का लाभ ले सकेंगे। यह कूपन कोड अधिकतम दो बाईक टैक्सी राईड्स के लिए लागू होगा।

यह अभियान दिल्ली के मुख्य चुनाव कार्यालय के साथ साझेदारी में लागू किया गया है। इससे सभी मतदान केंद्रों के लिए परिवहन का किफायती और सुगम विकल्प उपलब्ध कराने की रैपिडो की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। आवागमन की चुनौतियों को दूर करके रैपिडो का उद्देश्य वोट प्रतिशत बढ़ाना और सभी नागरिकों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने में समर्थ बनाना है। 
पवन गुंटूपल्ली, को-फाउंडर, रैपिडो ने कहा, ‘‘एक खुशहाल लोकतंत्र के लिए वोटरों को मतदान केंद्रों तक आसान पहुँच प्रदान करना आवश्यक है। रैपिडो में हम मोबिलिटी द्वारा नागरिकों को सशक्त बनाने में यकीन रखते हैं। यह अभियान चुनाव में वोटरों की सहभागिता बढ़ाने की ओर एक कदम है। हम अपने इस प्रयास में मदद करने और इसे सफल बनाने में सहायता करने के लिए दिल्ली मुख्य निर्वाचन कार्यालय के आभारी हैं।’’

 दिल्ली मुख्य निर्वाचन कार्यालय के प्रतिनिधि ने कहा, ‘‘मतदान डालने में आवागमन की समस्या की वजह से बाधा नहीं आनी चाहिए। हम दिल्लीवासियों के लिए पोलिंग स्टेशन तक पहुँचना आसान बनाने के लिए रैपिडो की सराहना करते हैं। मोबिलिटी पार्टनर्स के सहयोग से हमारा उद्देश्य है कि हर पात्र वोटर बिना किसी परेशानी के और सुविधाजनक तरीके से अपना वोट डाल सके।’’यह अभियान सामाजिक दायित्व की ओर रैपिडो की प्रतिबद्धता को मजबूत कर रहा है। कंपनी मोबिलिटी समाधानों द्वारा सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए समर्पित है, और भारत के नागरिकों को समर्थ बनाने के तरीके तलाशती रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान