जोधपुर फुटबॉल अकादमी ने जीता राज .एमेच्योर लीग 2025 का खिताब

० आशा पटेल ० 
जयपुर । राजस्थान फुटबॉल स्कूल द्वारा आयोजित पहली राजस्थान सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का सुबोध पब्लिक स्कूल में समापन हुआ। इस लीग में राजस्थान की आठ टीमों ने भाग लिया और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच जोधपुर फुटबॉल अकादमी ने खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में जोधपुर फुटबॉल अकादमी ने शानदार खेल दिखाते हुए जयपुर को 2-1 से हराया और पहला सीजन अपने नाम किया। पूरे मैच में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन अंततः जोधपुर की टीम ने निर्णायक बढ़त लेकर जीत दर्ज की।
समारोह में फैशन डिज़ाइनर व करणी सेना की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष कीर्ति राठौड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं, वहीं राजस्थान हाई कोर्ट के एडवोकेट शशांक शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कीर्ति राठोड ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
राजस्थान फुटबॉल स्कूल द्वारा विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए : विजेता – जोधपुर फुटबॉल अकादमी (रु50,000) उपविजेता – फुटबॉल क्लब ब्रदर्स यूनाइटेड (रु20,000) तीसरा स्थान – जयपुर पैंथर (बाय कीर्ति राठौड़) (रु10,000)
इस टूर्नामेंट के को-फाउंडर रानू सिंह राजावत, लक्ष्य चौधरी और रोशन मेहता भी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों को बधाई दी।
कीर्ति राठोड ने अपने संबोधन में कहा कि इस लीग के पहले संस्करण की सफलता से राजस्थान में फुटबॉल को नई ऊर्जा मिली है। आयोजनकर्ताओं और कीर्ति राठोड ने कहा कि आने वाले वर्षों में यह टूर्नामेंट और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिससे राज्य के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

"ग्लोबल अफेयर्स जयपुर ब्रेन्स ट्रस्ट" की स्थापना

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

ऑल राज.विवि पेन्शनर्स महासंघ लामबंद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

एक विद्यालय की सफलता की कहानी-बुनियादी सुविधाएँ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चर्चित

कोटद्वार के चिल्लरखाल रोड निर्माण समस्या को लेकर 230 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दिल्ली पंहुचा पत्रकार