श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति रथ यात्रा 4 मार्च को द्वारिका से चलकर मथुरा पहुंचेगी
० आशा पटेल ०
जयपुर | संयुक्त भारतीय धर्म संसद के तत्वावधान में तथा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज के सानिध्य में पिछले एक वर्ष से चलाए जा रहे श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत पहली श्री कृष्ण रथ यात्रा का शुभारंभ 4 मार्च को गुजरात के द्वारिका तीर्थ से शुभारम्भ होने जा रहा है ।
आचार्य राजेश्वर , राष्ट्रीय अध्यक्ष ,संयुक्त भारतीय धर्म संसद ने बताया कि 20 दिवसीय यह यात्रा द्वारिका से जामनगर, राजकोट अहमदाबाद ,शामलाजी, ऋषभदेव, उदयपुर, नाथद्वारा, चित्तौड़गढ़ ,भीलवाड़ा ,अजमेर, जयपुर ,सीकर ,हिसार ,महेंद्रगढ़ ,भिवाड़ी ,अलवर, बांदीकुई ,मेहंदीपुर बालाजी, महुआ, नदबई, गोवर्धन होते हुए मथुरा पहुंचेगी।
आचार्य ने बताया की द्वारिका से इस यात्रा को द्वारिका शारदा पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद महाराज रवाना करेंगे, इस अवसर पर गुजरात ब्रह्म समाज व मंदिर तीर्थ पुरोहित संघ के अध्यक्ष अश्विन पुरोहित, स्थानीय विधायक, संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर, भक्त कवि डॉक्टर कैलाश परवाल, महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी, राष्ट्रीय संयोजक अरुण मालू ,जयपुर जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहेंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राव प्रहलाद सिंह देवपुरा ने बताया कि यह यात्रा 12 मार्च को जयपुर पहुंचेगी तथा जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में यात्रा का स्वागत सत्कार किया जाएगा।
जयपुर | संयुक्त भारतीय धर्म संसद के तत्वावधान में तथा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज के सानिध्य में पिछले एक वर्ष से चलाए जा रहे श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत पहली श्री कृष्ण रथ यात्रा का शुभारंभ 4 मार्च को गुजरात के द्वारिका तीर्थ से शुभारम्भ होने जा रहा है ।
आचार्य राजेश्वर , राष्ट्रीय अध्यक्ष ,संयुक्त भारतीय धर्म संसद ने बताया कि 20 दिवसीय यह यात्रा द्वारिका से जामनगर, राजकोट अहमदाबाद ,शामलाजी, ऋषभदेव, उदयपुर, नाथद्वारा, चित्तौड़गढ़ ,भीलवाड़ा ,अजमेर, जयपुर ,सीकर ,हिसार ,महेंद्रगढ़ ,भिवाड़ी ,अलवर, बांदीकुई ,मेहंदीपुर बालाजी, महुआ, नदबई, गोवर्धन होते हुए मथुरा पहुंचेगी।
आचार्य ने बताया की द्वारिका से इस यात्रा को द्वारिका शारदा पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद महाराज रवाना करेंगे, इस अवसर पर गुजरात ब्रह्म समाज व मंदिर तीर्थ पुरोहित संघ के अध्यक्ष अश्विन पुरोहित, स्थानीय विधायक, संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर, भक्त कवि डॉक्टर कैलाश परवाल, महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी, राष्ट्रीय संयोजक अरुण मालू ,जयपुर जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहेंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राव प्रहलाद सिंह देवपुरा ने बताया कि यह यात्रा 12 मार्च को जयपुर पहुंचेगी तथा जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में यात्रा का स्वागत सत्कार किया जाएगा।
उन्होंने बताया की 23 मार्च को यात्रा मथुरा पहुंचेगी और इस अवसर पर मथुरा के गोवर्धन मार्ग स्थित जीएस फॉर्म्स के सभागार में इस पहली यात्रा का समापन समारोह होगा जिसमें संतों के उद्बोधन के साथ ही भक्त कवि डॉक्टर कैलाश परवाल द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र पर दोहे और चौपाइयों के रूप में रचित पहले हिंदी काव्य ग्रंथ श्री कृष्णम महाकाव्य का भी लोकार्पण होगा। यात्रा मार्ग में 200 से अधिक गांव शहरों में छोटी बड़ी सभाएं स्वागत कार्यक्रम तथा श्री कृष्णम महाकाव्य का पाठ होगा। इसअवसर पर संगठन के संयोजक अरुण मालू के नेतृत्व में यात्रा के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।
टिप्पणियाँ