स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन

० आशा पटेल ० 
जयपुर। सृष्टि चौराहा महल रोड़ जगतपुरा स्थित सृष्टि हॉस्पीटल का उद्घाटन हुआ। जहाँ पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुषमा अग्रवाल की बेहतर सेवायें उपलब्ध रहेगी। स्त्री रोग में 18 वर्षाे का अनुभव प्राप्त डॉ. सुषमा अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अब तक 35,000 से अधिक डिलीवरी एवं 10,000 से अधिक ओपन एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की है। उन्होंने बताया कि हॉस्पीटल में गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण जांच सामान्य व ऑपरेशन द्वारा प्रसव सुविधा उपलब्ध रहेगी। हाई रिस्क संबंधी परामर्श, निसंतानता संबंधी परामर्श, बार बार गर्भपात की समस्या माहवारी का कम या अधिक आना,दुरबीन द्वारा बच्चेदानी व अंडेदानी की गाँठ का ऑपरेशन, पेशाब की अनियमितता, बच्चेदानी का बाहर आना, पी.सी.ओ.डी.की चिकित्सा संबंधी सुविधायें हर समय उपलब्ध रहेगी।
हॉस्पीटल के निदेशक डॉ. सुरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि यह 100 बेड का मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पीटल है।हॉस्पीटल में प्लास्टिक सर्जरी, गाइनेकोमैस्टिया,ब्रेस्ट ऑगमेंटेशन,ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी, राइनोप्लास्टी क्लेफ्ट, लिप क्लेफ्ट पेलेट सर्जरी,बर्न,कैंसर, प्लास्टिक सर्जरी की सुविधायें उपलब्ध होगी। हॉस्पीटल में चर्म रोग विषेशज्ञ भी उपलब्ध रहेगें जो एंटीएजिंग (लेजर/बोटोक्स/फिलर्स), पिग्मेंटेशन उपचार, लेजर बालों को कम करना, मुँहासे और निशान का उपचार,बाल झड़ने का उपचार (पीआरपी/मीजोथेरेपी/हेयर ट्रांसप्लांट),
एचआईएफयूभ्प्थ्न्और आरएफ त्थ्द्वारा झुर्रियों में कमी और त्वचा में कसाव, केमिकल पील, सेक्स डिसफंक्शन,क्यू स्वीच फ.ैूपजबी द्वारा टैटू हटाना,लाइपोशक्शन एंड टमी टकिंग, हाइड्राफेशियल/कार्बन फेशियल/वैम्पायर फेशियल/पार्टी फेशियल की सुविधा रहेगी। उन्होंने बताया कि हॉस्पीटल के उद्घाटन के अवसर पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा डिलीवरी पैकेज दिया जा रहा है। जिसमें वर्ष 2025 में डिलीवरी पैकेज पर 25 प्रतिशत छूट का लाभ, 9 माह तक गर्भवती महिलाओ की संपूर्ण जाँच, सामान्य व ऑपरेशन द्वारा प्रसव सुविधा,9 महीने की देखभाल की ओपीडी सुविधा मुफ्त दी जायेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान