गाय को राज्य की सूची से हटा केन्द्रीय सूची में शामिल करने की मांग

० आशा पटेल ० 
जयपुर। गाय को राज्य की सूची से हटा केन्द्रीय सूची में शामिल करने की मांग को लेकर और राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाने व गो हत्या मुक्त भारत बनाने हेतु आगामी 17 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में जगदूरु अविमुक्तेश्वरानन्द के सानिध्य में एक गो प्रतिष्ठा- निर्णायक दिवस मनाया जाएगा| दरअसल वेद, उपनिषद्, पुराणों व धर्मशास्त्रों में गौ की महिमा विस्तार से की गई है। ये ही कारण है कि गाय को पशु नहीं माता माना गया है। ये सनातनधर्मी हिंदुओं की पवित्र भावना और आस्था है। इसी भावना को लेकर संविधान व कानून में गाय को राज्य सूची से हटाकर केन्द्रीय सूची में शामिल कर राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाने व गो हत्या मुक्त भारत बनाने के लिए लम्बे समय से अभियान चलाया जा रहा है।

 गो प्रतिष्ठा आंदोलन के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र पांडे और सुरेन्द्र सिंह अचलपुरा गो संसद ने बताया कि गो प्रतिष्ठा आंदोलन राजस्थान में भी चलाया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर गो हत्या समर्थक व कपूतों की भी पहचान हो जाएगी | देवेंद्र पांडे और सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि 17 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री व सभी विपक्षी पार्टियों की प्रतीक्षा करते हुए गो हत्या के कारणों को जानने और सरकार की ओर से गो माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए जगदूरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती 1008 के सानिध्य में एक दिवसीय " गो प्रतिष्ठा- निर्णायक दिवस " मनाया जाएगा। साथ ही गो हत्या समर्थक कपूतों और गो रक्षक सपूतों को चिन्हित किया जाएगा।

राष्टीय हिन्दू महासभा के अध्यक्ष विजय कौशिक ने कहा कि सनातन सरकार और राष्ट्र गो भक्तों की सरकार है। ऐसे में गो माता को राष्ट्र माता बनाकर सरकार को नए हिन्दू राष्ट्र की शुरूआत करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा गो भक्त शामिल हों | गो प्रतिष्ठा आंदोलन के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र पांडे ने बताया कि सभी राज्यों से लाखों लोगों के आने की उम्मीद है। वहीं शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द महाराज ने देशवासियों से अपील की है कि " गो प्रतिष्ठा निर्णायक दिवस " पर गो भक्त गण अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित हो।

गो प्रतिष्ठा आंदोलन संयोजक गोपाल मणि महाराज यात्रा की सफलता के लिए शंकराचार्य के साथ रहेंगे। वहीं हर राज्य की राजधानी में गो प्रतिष्ठा सम्मेलन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत अयोध्या से हुई । यात्रा पूर्व, पश्चिम, दक्षिण, उत्तर होते हुए 17 मार्च दिल्ली में रामलीला मैदान पहुंचेगी । उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि गो प्रतिष्ठा निर्णायक दिवस से भारत में गो प्रतिष्ठा आन्दोलन के लिए हर राष्ट्र के गोभक्त हिन्दुओं को जागृत कर एक सूत्र में पिरोना है। गो माता की दुर्गति को रोककर पशु सूची के अपमान से हटाकर राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाना है। इस मौके पर ताराचंद कोठारी , मालचंद शर्मा, कृष्ण गिरी महाराज, ओम प्रकाश शर्मा, बाबूलाल जांगिड , देवकीनंदन पुरोहित , हेमंत शर्मा, आशीष मीना और विजय कौशिक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान