जयपुर में आईफा अवार्ड ट्रॉफी,शहरवासियों में उत्साह व सेल्फी का क्रेज

० आशा पटेल ० 
जयपुर। जयपुर में पहली बार आयोजित हो रहे इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (आईफा) की तैयारियां जोरों पर हैं। इस आयोजन के प्रति लोगों में उत्साह बढ़ाने और इसे यादगार बनाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से शहर के चार प्रमुख पर्यटन स्थलों आमेर महल, जल महल की पाल, अल्बर्ट हॉल और जवाहर सर्किल स्थित तोरण द्वार पर 12 फीट ऊंची आईफा ट्रॉफी की रेप्लिका डिस्प्ले की गई है। इन ट्रॉफियों को देखने और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
आईफा ट्रॉफी की रेप्लिका को लेकर शहरवासियों और पर्यटकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग इन ट्रॉफियों के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जिससे आयोजन को लेकर माहौल और रोमांचक हो गया। खासतौर पर युवा वर्ग के बीच इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है। जयपुर में इस अवॉर्ड शो के आयोजन से न केवल पर्यटन क्षेत्र को लाभ मिलेगा, बल्कि यह प्रदेश की कला और संस्कृति को वैश्विक मंच पर और मजबूत करेगा। फिल्ममेकर्स और प्रोडक्शन हाउस के लिए भी यह आयोजन राजस्थान को शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में प्रस्तुत करेगा। आईफा 2025 के जरिए जयपुर और राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलने की उम्मीद है।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि आईफा का आयोजन राज्य सरकार के प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स का होना राजस्थान के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। यह आयोजन न केवल प्रदेश की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को वैश्विक मंच पर ले जाएगा, बल्कि पर्यटन और फिल्म इंडस्ट्री के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमारी सरकार राजस्थान को सांस्कृतिक और पर्यटन हब के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से प्रदेश को नई पहचान मिलेगी। आईफा का यह सिल्वर जुबली एडिशन 8 और 9 मार्च को जयपुर में आयोजित होगा, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शामिल होंगे। 

इस मेगा इवेंट से न केवल राजस्थान की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को प्रमोट करने का अवसर मिलेगा, बल्कि राज्य के पर्यटन और फिल्म निर्माण को भी नई ऊंचाइयां मिलेंगी। पर्यटन सचिव रवि जैन ने कहा कि जयपुर का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व इसे वैश्विक आयोजनों के लिए एक आदर्श स्थल बनाता है। उन्होंने कहा है कि आईफा-2025 के सफल आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इस आयोजन से राजस्थान की ब्रांडिंग होगी और इसे पर्यटन और फिल्म उद्योग के नए अवसर मिलेंगे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान