Cowe और फोर्टी महिला विंग ने की महिला एमएसएमई जागरूकता मीट

० आशा पटेल ० 
जयपुर। भारत सरकार सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, एमएसएमई विकास कार्यालय, जयपुर द्वारा COWE राजस्थान चैप्टर और FORTI महिला विंग के सहयोग से "महिला नेतृत्वित एमएसएमई के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार पर जागरूकता कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की थीम : "महिलाएं और बौद्धिक संपदा : नवाचार और रचनात्मकता को गति देना - महिला आविष्कार कों, निर्माताओं और उद्यमियों की ‘CAN DO’ भावना का उत्सव" रखी गयी । कार्यक्रम का उद्देश्य महिला उद्यमियों को बौद्धिक संपदा अधिकारों की जानकारी देना और नवाचार व रचनात्मकता को बढ़ावा देने के साथ संबंधित केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं बैंक की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराना था।
इस कार्यक्रम में केंद्र एवं राज्य सरकार के अधिकारियों, उद्यमिता संगठनों,विशेषज्ञों और विभिन्न उद्योगों से जुड़ी महिला उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत अनिला चोरडिया, सहायक निदेशक ,एमएसएमई-डीफओ, जयपुर द्वारा स्वागत भाषण से हुई। इसके पश्चात COWE इंडिया की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निधि तोषनीवाल ने महिला उद्यमियों के सामने आने वाली चुनौतियों और अवसरों पर प्रकाश डाला। फोर्टी महिला विंग, जयपुर की अध्यक्ष डॉ. अल्का गौड़ ने उद्योग एवं व्यवसाय में बौद्धिक संपदा अधिकारों के लाभों पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही दीप्ति पुरोहित, वरिष्ठ प्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने महिला उद्यमियों के लिए बैंकिंग योजनाओं एवं ऋण प्रक्रियाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, डॉ. पुनीता सिंह, संयुक्त निदेशक, पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार ने महिला उद्यमियों को नवाचार और सृजनात्मकता को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया। एमएसएमई मंत्रालय की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए अनिला चोरडिया ने विभिन्न सरकारी सहायता कार्यक्रमों की जानकारी दी। आईपीआर के कानूनी पहलुओं पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें स्वाश लीगल कंसल्टेंट्स की संस्थापक भारती जैन ने बौद्धिक संपदा के महत्व और उसके क्रियान्वयन पर चर्चा की।

इसके अतिरिक्त, विभिन्न क्षेत्रों से सफल महिला उद्यमियों अंजूसिंह, उपाध्यक्ष (राजस्थान), लधु उद्योग भारती, श्वेता चौधरी (डायरेक्टर, इनोवर)और नेहा गुप्ता (डायरेक्टर, मंगलम प्लस मेडिसिटी) तथा प्रीति अगरवाल ने उद्यमिता के सफर को साझा किया और महिला एमएसएमई को प्रोत्साहित करने पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में कल्पना गोयल, अध्यक्ष, COWE राजस्थान चैप्टर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस कार्यक्रम में सरकारीअधिकारियों, विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों, विशेषज्ञों और महिला उद्यमियोंसहित लगभग 100 महिलाओं ने भाग लिया। इस जागरूकता कार्यक्रम ने महिला उद्यमियों को बौद्धिक संपदा अधिकारों की जानकारी और नवाचार को अपनाने की दिशा में एक नई सोच प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन अनिला चोरडीया, सहायक निदेशक, एमएसएमई विकास कार्यालय, जयपुर द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान