माइंडस्पेस REIT इकोरन : हरित भविष्य के लिए मुंबई मैराथन

० संवाददाता द्वारा ० 
मुंबई : माइंडस्पेस REIT इकोरन के माध्यम से हरित भविष्य की दिशा में एक तेज़ क़दम बढ़ाया। माइंडस्पेस बिज़नेस पार्क्स REIT और मिर्ची के सहयोग से आयोजित यह पहल, मैराथन की ऊर्जा और स्थिरता की अवधारणा का एक अनूठा संगम बनी। माइंडस्पेस बिज़नेस पार्क, ऐरोली ईस्ट से शुरू होकर, 3,500 से अधिक धावकों ने अपने लक्ष्य की ओर तेज़ी से कदम बढ़ाए। यह आयोजन पर्यावरण-अनुकूल उपायों से जैसे कि ऑर्गेनिक टी-शर्ट, कचरा प्रबंधन, बोने योग्य बिब्स, बायोडिग्रेडेबल कटलरी आदि का समावेश किया गया, जिससे दौड़ का उद्देश्य केवल फिटनेस तक सीमित न रहकर पर्यावरण संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण बन गया। यह केवल एक मैराथन नहीं थी, बल्कि एक आंदोलन थी—मुंबईकरों को एकजुट करने और 'पृथ्वी प्रथम' की विचारधारा को बढ़ावा देने वाली।
21 किलोमीटर दौड़ का शुभारंभ माइंडस्पेस बिज़नेस पार्क्स REIT के CEO रमेश नायर और माइंडस्पेस बिज़नेस पार्क्स के हेड – एसेट & फैसिलिटी मैनेजमेंट राजन एम. जी. ने किया। 10 किलोमीटर दौड़ को माइंडस्पेस बिज़नेस पार्क्स के एक्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट – प्रोजेक्ट्स शिवाजी नागरे और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट – परचेज़ & कॉन्ट्रैक्ट्स रविचंद्र वुटुकुरू ने झंडी दिखाकर रवाना किया। जबकि 5 किलोमीटर दौड़ की शुरुआत प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर, शॉपर्स स्टॉप के CEO & MD कविंद्र मिश्रा और माइंडस्पेस बिज़नेस पार्क्स REIT के CEO रमेश नायर की उपस्थिति में हुई। इस मैराथन में कॉर्पोरेट टीमें, फिटनेस प्रेमी, शौक़ीन धावक, प्रशिक्षित एथलीट, साथ ही वरिष्ठ नागरिकों सहित विभिन्न स्तरों के प्रतिभागी शामिल थे।

विशेष रूप से, अजय कुमार, जो एक दृष्टिहीन पैरा-एथलीट हैं, उन्होंने 21 किमी की दौड़ को दो घंटे से कम समय में पूरा किया। वह दृष्टिहीन और दिव्यांग व्यक्तियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने वाली NGO के साथ कार्यरत हैं। इसके अलावा, प्रिया, जो K11 प्रमाणित फिटनेस ट्रेनर हैं, 2017 से महिलाओं को वेट ट्रेनिंग, योग और आहार परामर्श के माध्यम से सशक्त बना रही हैं। वह कैंसर जागरूकता, अंधत्व और दिव्यांगता से संबंधित NGO के साथ भी सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान