भारतीय सीए संस्थान जयपुर द्वारा सीए स्टूडेंट टैलेंट सर्च 2025 का आयोजन किया
० आशा पटेल ०
जयपुर : भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा द्वारा सीए छात्रों के लिए सीए स्टूडेंट्स टैलेंट सर्च-2025 के अन्तर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता और पिच डेक प्रतियोगिता का ब्रांच स्तरीय आयोजन बोर्ड ऑफ़ स्टडीज, ऑपरेशन्स के तत्वाधान में किया गया । जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विकास यादव और सचिव सीए यश गुप्ता ने बताया कि सीए स्टूडेंट टैलेंट सर्च 2025 का आयोजन देश भर में सीए छात्रों के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य सीए छात्रों के बीच प्रतिभा और ज्ञान को प्रोत्साहित करना है। यह प्रतियोगिता आमतौर पर तीन चरणों में आयोजित की जाती है: शाखा स्तर, क्षेत्रीय स्तर, और अखिल भारतीय स्तर, जिनमें से प्रत्येक चरण में छात्रों के ज्ञान और कौशल का परीक्षण किया जाता है।सीकासा अध्यक्ष जयपुर शाखा सीए शिव कुमार शर्मा एवं मेंबर सीकासा सीए कमल जैन ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों की बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्हें शुभकामनाए देते हुए उनका मार्गदर्शन किया । वाद-विवाद प्रतियोगिता: इस प्रतियोगिता में सीए छात्रों ने अपने चुने हुए विषय पर पक्ष अथवा विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किए और खुल कर बहस की। इस प्रतियोगिता के जज सीए मोहित गुप्ता, सीए अभिषेक अग्रवाल, सीए प्रदीप अग्रवाल और सीए मोहित खंडेलवाल ने अवधि जैन और जसलीन कौर को विजयी घोषित किया।
पिच डेक प्रतियोगिता: इसमें भाग ली गयी सभी टीमों ने अपने नए विचार और व्यावसायिक प्रस्तावों को पीपीटी के द्वारा प्रस्तुत किया । जज सीए रवि मामोडिया, सीए तेजप्रकाश अग्रवाल, सीए रोहित शर्मा एवं सीए (डॉ.) अमित खांडल द्वारा मुद्रिका जैन एवं रिया कीर्तनी को विजयी घोषित करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
टिप्पणियाँ