शी बिल्डस विद ए आई” थीम पर होगी चर्चा कोवे की नई टीम का 24 को शपथ ग्रहण
जयपुर | कॉन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया, कोवे राजस्थान चैप्टर की लंबे समय से महिला उद्यमियों के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित होती रही हैं | कोवे की अब एक नई टीम के साथ एक नया प्रेरणादायक अध्याय शुरू होने जा रहा है। 24 अप्रेल को आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती निधि तोषनीवाल द्वारा राजस्थान की अध्यक्ष सीए रुचिता धूत के नेतृत्व में गठित नई कार्यकारिणी टीम को शपथ दिलाई जाएगी जो आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण करेगी|
राष्ट्रीय अध्यक्ष निधि तोषनीवाल ने बताया कि इस समारोह की थीम है -“शी बिल्डस विद ए आई” जो महिलाओं की तकनीकी नेतृत्व क्षमता और नवाचार में उनकी भूमिका को उजागर करेगी । नई टीम के इस कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण,- "शी बिल्डस विद ए आई" पर आधारित एक सेशन ,इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की उपस्थिति रहेगी | FinTech, HealthTech, Gems & Jewellery, Designing, Cybersecurity, आदि विषयों पर विशेषज्ञों का उद्बोधन होगा |
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी डॉ. पुनीता सिंह,संयुक्त निदेशक, पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार, सेशन चेयरपर्सन होंगे, अजय डाटा, Managing Director, DATA Group of Industries | यह कार्यक्रम न केवल नेतृत्व परिवर्तन का प्रतीक होगां, बल्कि यह महिलाओं के लिए तकनीक, उद्यमिता और सहयोग की एक नई राह खोलने जा रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष निधि तोषनीवाल ने बताया कि इस समारोह की थीम है -“शी बिल्डस विद ए आई” जो महिलाओं की तकनीकी नेतृत्व क्षमता और नवाचार में उनकी भूमिका को उजागर करेगी । नई टीम के इस कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण,- "शी बिल्डस विद ए आई" पर आधारित एक सेशन ,इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की उपस्थिति रहेगी | FinTech, HealthTech, Gems & Jewellery, Designing, Cybersecurity, आदि विषयों पर विशेषज्ञों का उद्बोधन होगा |
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी डॉ. पुनीता सिंह,संयुक्त निदेशक, पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार, सेशन चेयरपर्सन होंगे, अजय डाटा, Managing Director, DATA Group of Industries | यह कार्यक्रम न केवल नेतृत्व परिवर्तन का प्रतीक होगां, बल्कि यह महिलाओं के लिए तकनीक, उद्यमिता और सहयोग की एक नई राह खोलने जा रहा है।

टिप्पणियाँ