28 अप्रैल को जयपुर में प्रदेश स्तरीय कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर। प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरे देश में संविधान बचाओ अभियान प्रारम्भ किया गया है। अहमदाबाद में आयोजित एआईसीसी बैठक और बेलगावी में आयोजित विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार कांग्रेस पार्टी द्वारा 40 दिवसीय संविधान बचाओ अभियान को राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में समर्पित भाव से प्रतिबद्धता के साथ चलाने का निर्णय लिया है क्योंकि देशभर में संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है तथा संघीय सिद्धान्तों का बार-बार अतिक्रमण कर बढ़ती महंगाई,

 बेरोजगारी तथा बढ़ती आर्थिक असमानता पर सरकार की चुप्पी का विरोध किया जाना आवश्यक है क्योंकि केन्द्र सरकार द्वारा मूल मुद्दों से देश का ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार द्वारा भारत के संविधान, लोकतांत्रिक संस्थाओं और सामाजिक एवं आर्थिक न्याय के आदर्शों पर सुनियोजित हमले किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि संविधान के प्रति घोर अपमान की भावना से न्यायपालिका के विरूद्ध भी अप्रत्यक्ष रूप से दबाव बनाने हेतु अपमानजनक बयान दिए जा रहे है जो तानाशाही का स्पष्ट उदाहरण है।

 डोटासरा ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश में संविधान बचाओ अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत् 24 अप्रैल को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर अभियान की सफलता हेतु जिम्मेदारी पदाधिकारियों को प्रदान की जाएगाी। उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को जयपुर में प्रदेश स्तरीय संविधान बचाओ रैली का आयोजन प्रस्तावित है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े द्वारा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने एवं प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों व मण्डल एवं ब्लॉक तथा जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ संवाद का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। 

उन्होंने कहा कि 03 मई से 10 मई तक प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैलियां आयोजित होंगी, उसके पश्चात् 11 से 17 मई तक विधानसभा क्षेत्रों में सामाजिक न्याय और समानता के वादे के साथ जो विश्वासघात भाजपा ने किया है तथा संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है इस मुद्दें पर रैलियां आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि संविधान बचाओ अभियान के तहत् कांग्रेस के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक कार्य करते हुए घर-घर जाकर संविधान की रक्षा एवं भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा संवैधानिक प्रावधानों के उल्लंघन तथा संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग के मुद्दे पर भाजपा को बेनकाब करने का कार्य करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान