जेन्जो ने दिल्ली एनसीआर में 671 एम्बुलेंस नेटवर्क को लॉन्च किया

० आनंद चौधरी ० 
नई दिल्ली। ज़ेन्ज़ो ने 'दिल्ली ट्रैफिक पुलिस' के साथ मिलकर 'दिल्ली को आपात स्थिति के लिए तैयार' करने की मुहिम शुरू करते हुए दिल्ली एनसीआर में 671 एम्बुलेंसों के साथ सबसे बड़े एम्बुलेंस नेटवर्क को लॉन्च किया है। पंद्रह मिनट से कम समय में एम्बुलेंस की उपलब्धता के साथ दिल्ली को आपात स्थिति के लिए तैयार करने का लक्ष्य रखा है। साथ ही दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस के साथ मिलकर ट्रैफ़िक कर्मियों को प्राथमिक उपचार एवं सी.पी.आर. का प्रशिक्षण दिया है, जिससे प्राथमिक उपचार करने वालों की एक फौज तैयार हुई है। 
आपात स्थिति में तुरंत सेवा के लिए उपलब्ध लोगों का इकोसिस्टम तैयार करने के लिए गैर-सरकारी संगठनों, खाद्य वितरण भागीदारों, कैव चालकों, कॉर्पोरेट्स और अस्पतालों के साथ सहयोग किया गया है। दिल्ली-एनसीआर में 671 एम्बुलेंसों के समूह और पूरे भारत के 450 शहरों में 25,000 से अधिक एम्बुलेंस लॉन्च की गई है। पूरे भारत में एम्बुलेंस सेवाओं के लिए 'एक देश एक मूल्य' की शुरुआत की है, जो पूरे देश में टोल-फ्री नंबर 1800 102 1298 के माध्यम से उपलब्ध है।

दिल्ली एनसीआर में 671 एम्बुलेंस का सबसे बड़ा नेटवर्क लॉन्च करके तुरंत एवं कारगर आपातकालीन सहायता उपलब्ध कराने के अपने संकल्प को उजागर करते हुए, इस नेटवर्क में बुनियादी सुविधाओं के अलावा दिल की बीमारी के लिए आवश्यक सेवाओं तथा हर समय मरीज की निगरानी के लिए 5G तकनीक से सुसज्जित एम्बुलेंस शामिल हैं। सहायक चिकित्साकर्मी इन सुविधाओं की मदद में मरीज की महत्वपूर्ण जानकारी को अस्पतालों के साथ तुरंत माझा कर सकते हैं और अस्पताल पहुँचने में पहले की देखभाल को बेहतर बना सकते हैं।

ज़ेन्ज़ो की सह-संस्थापक एवं सीईओ, श्वेता मंगल ने इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के माथ यह माझेदारी जेन्ज़ो के लिए गौरव की बात है। अपने इस साझा मिशन में हम यातायात कर्मियों को प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ चिकित्सा की जरूरत वाली आपात स्थितियों में लोगों की सेवा के लिए दिल्ली-एनसीआर में 671 एकीकृत एम्बुलेंसों का नेटवर्क शुरू करके दिल्ली को आपात स्थिति के लिए तैयार बना रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "ज़ेन्ज़ो में हमारा मिशन आपात स्थिति में चिकित्सा की जरूरत के लिए टेक्नोलॉजी पर आधारित इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाकर 'भारत को आपात स्थिति के लिए तैयार करना' है। हमने हर कसौटी पर खरा उतरने वाले एम्बुलेंस और अत्याधुनिक तकनीक वाले नेटवर्क के साथ आपात मेवाएं उपलब्ध कराने के समय को कम करने और समुदायों को सक्षम बनाने का लक्ष्य रखा है। मुंबई में अपनी सेवाओं के सफलतापूर्वक शुभारंभ के बाद,

 दिल्ली में सेवाओं का विस्तार करना आपातकालीन तैयारियों को मजबूत करने और जमीन से जुड़ी संस्थानों के साथ सहयोग करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस एंबुलेंस सेवा की कीमत पांच किलोमीटर तक की दूरी के लिए 15 सौ और 25 सौ रुपए रखी गई है। (दिल की बीमारी वाले मरीजों के लिए 25 सौ अन्य मरीजों के लिए 15 सौ) आपात स्थिति में टोल-फ्री नंबर 1800 102 1298 के माध्यम से उपलब्ध है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान