81वीं जयंती पर याद किए गए रंगकर्मी दयालधर तिवारी
० योगेश भट्ट ०
नई दिल्ली : गढ़वाल भवन में उत्तराखण्ड के समाजसेवी, रंगकर्मी स्वर्गीय दयालधर तिवारी की 81 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बाल गायन,नृत्य और परिधान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा कविता पाठ व बच्चों द्वारा भाषा साहित्य पर एक नाटक भी किया गया। कार्यक्रम में गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत , उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह नेगी, वरिष्ठ साहित्यकार रमेशचंद्र घिल्डियाल और वरिष्ठ कलाकार जगदीश ढौंडियाल , समाजसेवी, माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर राणा , समाजसेवी यू एस नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। स्वर्गीय तिवारी के परिजनों की उपस्थिति में यह आयोजन सम्पन हुआ।
नई दिल्ली : गढ़वाल भवन में उत्तराखण्ड के समाजसेवी, रंगकर्मी स्वर्गीय दयालधर तिवारी की 81 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बाल गायन,नृत्य और परिधान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा कविता पाठ व बच्चों द्वारा भाषा साहित्य पर एक नाटक भी किया गया। कार्यक्रम में गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत , उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह नेगी, वरिष्ठ साहित्यकार रमेशचंद्र घिल्डियाल और वरिष्ठ कलाकार जगदीश ढौंडियाल , समाजसेवी, माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर राणा , समाजसेवी यू एस नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। स्वर्गीय तिवारी के परिजनों की उपस्थिति में यह आयोजन सम्पन हुआ।
इस आयोजन में लगभग पचास से अधिक बच्चों में प्रतिभाग किया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज को यह संदेश देना था कि हमें समाज हित में कार्य करना चाहिए तथा बाल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करके उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर देना था। ताकि बच्चे अपनी संस्कृति और भाषा को समझ सकें और अपनी हमारी धरोहर को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य निर्णायक के रूप में जगदीश ढौंडियाल , रमेश चंद्र घिल्डिया, लोक गायिका मधु बेरिया शाह, कोमल राणा ने भूमिका निभाई। कार्यक्रम का सञ्चालन दिनेश ध्यानी व अंजलि भंडारी ने किया।
टिप्पणियाँ