नेशनल हेराल्ड मामले में सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
जयपुर | नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार को ईडी द्वारा समन भेजने के मामले में कांग्रेस पूरे देश में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है इसी कड़ी में सांगानेर विधानसभा के मानसरोवर ब्लॉक में भी कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया जिसमें कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक द्वेषता के चलते केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया ओर नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया ।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष धर्म सिंह सिंघानिया व मंडल अध्यक्ष बंशी बापलावत ने बताया कि वो गांधी परिवार जिसने देश के लिए शहादत दी हो उसको ईडी के द्वारा सम्मन भेजकर डराया जा रहा है | लेकिन कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता गांधी परिवार के साथ है | केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर के उनको डरा नहीं सकती । इस दौरान पार्षद हरिओम स्वर्णकार , महेश शर्मा , गीता चराया , कैलाश चौधरी ,डॉ प्रदीप शर्मा , अतुल पारस , दिनेश सैनी , आलोक पंडित , महेंद्र सुला, अरशद आदि लोग मौजूद थे ।


टिप्पणियाँ