बास्किन रॉबिन्स इंडिया द्वारा स्वादिष्ट आइसक्रीम इटैलियन जिलेटो लॉन्च

० संवाददाता द्वारा ० 
मुंबई, मशहूर अमेरिकी आइसक्रीम ब्रांड बास्किन रॉबिन्स ने गर्मी के मौसम के लिए अपनी इटैलियन जिलेटो रेंज लॉन्च की। ब्रांड इस के ज़रिए भारत में खुद को प्रीमियम डिज़र्ट डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने का सफर जारी रखना चाहता है और साथ ही अपनी पारंपरिक आइसक्रीम रेंज से परे जाकर खान-पान की सीमाओं को आगे बढ़ाना चाहता है। बास्किन-रॉबिन्स ने वित्त वर्ष 2025 में, शानदार वृद्धि दर्ज की और कंपनी को उम्मीद है कि अगले साल इससे भी बेहतर रहेगी।
बास्किन रॉबिन्स इंडिया ने समर रेंज के लिए एक ताज़ातरीन इटैलियन जिलेटो श्रेणी पेश की है जिसमें स्वादिष्ट नए स्कूप फ्लेवर और रोमांचक सनडे शामिल हैं। ब्रांड ने बच्चों के सनडे की रेंज में प्रिंसेस और नाइट सनडे के साथ विस्तार भी किया है। नई इटैलियन जिलेटो रेंज में नरम और क्रीमी टेक्सचर और बोल्ड इंटेंस फ्लेवर हैं, जिनमें से हर एक को प्रामाणिक इटैलियन ज़ायका प्रदान करने के लिए बेहतरीन सामग्री से तैयार किया गया है। पेश किए गए इटैलियन जिलेटो ज़ायके में चॉकलेट और रोस्टेड हेज़लनट, मैंगो एवं क्रीम और ब्लूबेरी चीज़केक जिलेटो शामिल हैं।

इनके साथ इटैलियन जिलेटो सनडे भी पेश किए गए हैं, जो बेहतरीन और प्रामाणिक ज़ायके की तलाश करने वाले लोगों को इसे शानदार अन्य चीज़ों (अकॉम्पनिमेंट) और टॉपिंग के साथ परोसी जाती हैं - ये सनडे असल मायने में इटली के ज़ायके का आनंद लेने का प्रमाणिक माध्यम बन जाते है। इटैलियन जिलेटो सनडे के विभिन्न ज़ायकों में - बेरी मी इन चीज़केक, कॉटन कैंडी वंडरलैंड, और साल्टेड कैरामेल और ब्राउनी शामिल हैं।

ग्रेविस ग्रुप (बेस्किन रॉबिन्स) के मुख्य कार्यकारी मोहित खट्टर ने कहा, "हमने लगातार बाज़ार विश्लेषण और प्रत्यक्ष ग्राहक प्रतिक्रिया के ज़रिये उपभोक्ताओं की बदलती पसंद की गहरी समझ हासिल की है। यह समझ हमारी रणनीति को आगे बढ़ाती है, जिससे हम जिलेटो ज़ायके और सनडे के इस शानदार चयन को लॉन्च कर सके, जिससे उपभोक्ताओं को पारंपरिक आइसक्रीम से परे एक बेहतरीन डिज़र्ट का आनंद मिलता है। बदलती पसंद का अनुमान लगाने और उस पर अमल करने की हमारी क्षमता हमें भारतीय बाजार में इस क्षेत्र में नवोन्मेष के लिहाज़ से सबसे आगे रखती है, और हम सभी आयु समूहों को सालों भर शानदार, नए किस्म के अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

बास्किन रॉबिन्स के लिए पिछला साल उपलब्धियों भरा रहा क्योंकि कंपनी ने भारत और इस उपमहाद्वीप में अपना 1000वां स्टोर खोला था। वित्त वर्ष 24-25 में 120 नए स्टोर खोले जाने और नवोन्मेष और प्रीमियमाइज़ेशन पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने के साथ, कंपनी ने वित्त वर्ष ‘26 के लिए दहाई अंकों की वृद्धि का अनुमान लगाया है। ब्रांड अपना विस्तार कर रहा है और अब पूरे देश में 290 से अधिक शहरों में मौजूद है। इस तरह देश के बाज़ार में ब्रांड काफी लोकप्रिय है। कंपनी की आय में रिटेल पार्लर का दबदबा है। 

साथ ही बास्किन रॉबिन्स लगातार अपने पैकेज्ड कंज्यूमर गुड्स (सीपीजी) खंड और संस्थागत/बी2बी चैनल का विस्तार करती रही है, जिसमें होटल, रेस्तरां, अस्पताल और मल्टीप्लेक्स के साथ साझेदारी शामिल है। हाल ही में लॉन्च की गई जिलेटो रेंज अब देश भर के सभी बास्किन रॉबिन्स पार्लरों में उपलब्ध है जिनकी कीमत 115 रुपये से शुरू होती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान