ब्राह्मण रक्षा मंच ने की फिल्म 'फुले' की रिलीज रोकने की मांग
० आनंद चौधरी ०
नई दिल्ली। प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर ‘फुले’ पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा । फिल्म में कई सींस और डायलॉग्स पर सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) ने बदलाव के आदेश दे दिए हैं। निर्माताओं ने इस पर सहमति भी जताई है लेकिन विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब फिल्म को लेकर ब्राह्मण रक्षा मंच ने ‘फुले’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। फिल्म को सपोर्ट करने वाले अनुराग कश्यप को भी धमकी दी है। ब्राह्मण रक्षा मंच के अनूप पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आए दिन देखा जा रहा है कि कभी राणा सांगा पर टिप्पणी की जाती है, तो कभी किसी और महापुरुषों पर टिप्पणी की जाती है।
नई दिल्ली। प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर ‘फुले’ पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा । फिल्म में कई सींस और डायलॉग्स पर सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) ने बदलाव के आदेश दे दिए हैं। निर्माताओं ने इस पर सहमति भी जताई है लेकिन विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब फिल्म को लेकर ब्राह्मण रक्षा मंच ने ‘फुले’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। फिल्म को सपोर्ट करने वाले अनुराग कश्यप को भी धमकी दी है। ब्राह्मण रक्षा मंच के अनूप पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आए दिन देखा जा रहा है कि कभी राणा सांगा पर टिप्पणी की जाती है, तो कभी किसी और महापुरुषों पर टिप्पणी की जाती है।
ब्राह्मण रक्षा मंच के महन्त सतीश दास, महन्त भोला गिरि, महन्त भूदेव शर्मा, आदिति शर्मा, पण्डित शिवहरी शास्त्री, योगी धनंजय महाराज, महन्त सीताराम दास, बीना शर्मा और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनूप पांडेय, पंडित अरूण उपाध्याय ने फिल्म फुले का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि इस फिल्म के खिलाफ ब्राह्मण समाज जगह-जगह विरोध करेगा और ब्राह्मणों के प्रति नफरत की जो भावना दिखाने का प्रयास किया गया है, जब तक वह सीन हटाया नहीं जाएगा या फिर जब तक इस फिल्म के प्रसारण पर रोक नहीं लगती है तब तक ब्राह्मण समाज के लोग चैन से नहीं बैठेंगे।
ज्योतिबा फुले को 20 स्कूल खोलने में मदद की थी, जब फुले ने सत्य शोधक समाज खोला तो ब्राह्मण वर्ग ही इसके स्तंभ थे। ब्राह्मण समाज ने हमेशा सामाजिक समरसता भाईचारा एवं समाज को अच्छी दिशा देने काम काम किया है। गौरतलब है कि विरोध के चलते ही फिल्म के प्रदर्शन की तारीख बदली गई है। जबकि अनुराग कश्यप ने अपनी विवादास्पद पोस्ट के लिए माफी मांगी है।
टिप्पणियाँ