शॉर्ट फिल्म "अपमान " का ट्रेलर हुआ रिलीज़

० आशा पटेल ० 
चौमूं  | संस्कार सृजन संस्था के बैनर तले निर्मित शॉर्ट फिल्म "अपमान" का ट्रेलर आष्टीकला स्थित दशनाम भोमियाजी महाराज अखाड़ा मंदिर महंत श्री श्री 108 मंगलपुरी महाराज ने बटन दबाकर लॉन्च किया और सफलता का आशीर्वाद दिया | फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया |  मंगलपुरी महाराज ने कहा कि गौ सेवा से संबंधित यह शॉर्ट फिल्म आमजन में गौसेवा की भावनाओं को जागृत करेगी | लोग गौसेवा के लिए प्रेरित होंगे | फिल्म के निर्देशक राम गोपाल सैनी ने बताया कि संस्कार सृजन संस्था पिछले 19 वर्षों से लगातार कला, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है |

 शॉर्ट फिल्म "अपमान" एक गौरक्षक के जीवन की सच्ची घटना पर आधारित है | जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक बिजनेसमैन गौरक्षक बनता है और गौ माता की सेवा में तन, मन, धन से जुड़ जाता है | इस शॉर्ट फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जिस व्यक्ति की जिंदगी की सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म है, उसी व्यक्ति ने इस फिल्म में अपना किरदार मुख्य भूमिका के रूप में निभाया है | शॉर्ट फिल्म "अपमान" 26 अप्रैल को इंडिया यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ की जाएगी |

  ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान फिल्म के निर्देशक राम गोपाल सैनी, मुख्य कलाकार शेर सिंह कुमावत, पंडित रविंद्र आचार्य, मोहन सैनी, संदीप शर्मा,भगवान सहाय यादव सहित टीम सदस्य मौजूद रहे | फिल्म के एडिटर रजनीश सैनी है | सहायक कलाकार लोकेश डेनवाल, शारदा देवी, नंदकिशोर शर्मा, दुर्गा शंकर लखेरा, दिनेश कुमार कुमावत आदि हैं |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान