द पैलेस स्कूल और ग्लोबल रीच के संयुक्त तत्वावधान में काउंसलिंग फेयर
० आशा पटेल ०
जयपुर, द पैलेस स्कूल और ग्लोबल रीच के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर में स्कूलों के बच्चों के लिए एक काउंसलिंग फेयर का आयोजन किया गया | द पैलेस स्कूल के एडीएम जनक सिंह ने बताया कि प्रतिष्ठित ग्लोबल यूनिवर्सिटीज एडमीशन फेयर का आयोजन किया गया। फेयर में प्रतिष्ठित यूनिर्वसिटीज ने पार्टीसिपेट किया। इस फेयर में शहर के कई जाने-माने विद्यालयो, कॉलेजो और एजुकेशनल संस्थानों के लगभग 1000 से अधिक स्टूडेन्ट्स ने पार्टीसिपेट किया। सभी यूनिवर्सिटीज ने अपने-अपने संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने और भारत के विद्यार्थियों के लिये उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी से अवगत करवाया गया ।
जयपुर, द पैलेस स्कूल और ग्लोबल रीच के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर में स्कूलों के बच्चों के लिए एक काउंसलिंग फेयर का आयोजन किया गया | द पैलेस स्कूल के एडीएम जनक सिंह ने बताया कि प्रतिष्ठित ग्लोबल यूनिवर्सिटीज एडमीशन फेयर का आयोजन किया गया। फेयर में प्रतिष्ठित यूनिर्वसिटीज ने पार्टीसिपेट किया। इस फेयर में शहर के कई जाने-माने विद्यालयो, कॉलेजो और एजुकेशनल संस्थानों के लगभग 1000 से अधिक स्टूडेन्ट्स ने पार्टीसिपेट किया। सभी यूनिवर्सिटीज ने अपने-अपने संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने और भारत के विद्यार्थियों के लिये उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी से अवगत करवाया गया ।
इस कार्यक्रम में लगभग 30 से ज्यादा ग्लोबल यूनिवर्सिटीज ने पार्टीसिपेट किया। इनमें मुख्य रूप से आस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों ने शीर्ष रैंक वाले संस्थानों जिनमें मोनार्श विश्वविद्यालय ने फार्मेसी और फार्माकोलॉजी (QS2025) साउदर्न क्रॉस यूनिवर्सिटी (QS2025) मैक्वेरी यूनिवर्सिटी (ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष 15 विश्वविद्यालयों में एक) मेलबर्न विश्वविद्यालय (वैश्विक रैंक 14) यूनाइटेड किंगडम विश्वविद्यालयों ने भी शीर्ष रैंक वाले संस्थानों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जिनमें यॉर्क विश्वविद्यालय (QS2025) व दुनियाभर की विभिन्न प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज ने पार्टीसिपेट किया।
जयपुर की सभी प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के लगभग 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने इस फेयर का लाभ उठाया। इस अवसर पर द पैलेस स्कूल से रमा दत्त (ट्रस्टी), उर्वशी वॉरमैन (प्रिसीपल), जनक सिंह (एडीएम) व ग्लोबल रीच की ओर से पवन सोलंकी टीम उपस्थित रही ।
टिप्पणियाँ