GAN इंडिया का राष्ट्रीय कार्यालय अब वाराणसी में,युवाओं को मिलेगा नई दिशा में प्रशिक्षण का अवसर
वाराणसी, Global Apprenticeship Network (GAN Global) ने भारत में अपना राष्ट्रीय मुख्यालय वाराणसी में शुरू कर दिया है। यह केंद्र Young Skilled India द्वारा संचालित होगा और नीरज श्रीवास्तव को GAN इंडिया का कंट्री हेड नियुक्त किया गया है। यह कदम भारत में युवाओं को काम के लिए तैयार करने के लिए एक ठोस व्यवस्था खड़ी करने की दिशा में लिया गया है। आज के समय में जब देश और दुनिया को अच्छे हुनरमंद (skilled) युवाओं की ज़रूरत है, तब apprenticeship यानी काम के साथ सीखने का तरीका बहुत असरदार साबित हो रहा है। GAN इंडिया का मकसद यही है कि देशभर में इस तरह की training को बढ़ावा दिया जाए जो पढ़ाई के साथ-साथ असली काम का अनुभव भी दे।
GAN इंडिया अपने पहले साल में 1000 से ज्यादा apprenticeships शुरू करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। खास ध्यान महिलाओं, ग्रामीण इलाकों के युवाओं और उन लोगों पर दिया जाएगा जिन्हें अब तक कम मौके मिले हैं। इन समूहों में apprenticeship के मौके 30% तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। GAN इंडिया भारत के कई सरकारी और निजी संस्थानों के साथ मिलकर काम करेगा—जैसे AICTE, UGC, NSDC, CII और Employers’ Federation of India (EFI)। इसका मकसद यह है कि शिक्षा और नौकरी के बीच जो गैप है, उसे काम के साथ प्रशिक्षण देकर कम किया जा सके।
कैथरीन रोवन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने कहा , GAN Global:“भारत में इस तरह की शुरुआत देखना बहुत सकारात्मक है। हम मानते हैं कि apprenticeship युवाओं को करियर में आगे बढ़ाने का असरदार तरीका है, और भारत इसके लिए पूरी तरह तैयार है।”नीरज श्रीवास्तव, कंट्री हेड, GAN इंडिया: “हम चाहते हैं कि भारत का हर युवा—चाहे वह किसी बड़े शहर से हो या छोटे गांव से—उसे हुनर सीखने और काम करने का बराबर मौका मिले। वाराणसी से इसकी शुरुआत होना एक खास बात है, क्योंकि यहां परंपरा और विकास साथ-साथ चलते हैं।”
वाराणसी एक ऐसा शहर है जो अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है, और अब तेज़ी से एक आधुनिक शिक्षा और विकास का केंद्र बन रहा है। GAN इंडिया का ऑफिस यहां बनाना इस सोच को दर्शाता है कि भारत का हर क्षेत्र आगे बढ़े—चाहे वह मेट्रो शहर हो या कोई छोटा कस्बा या गांव। यहाँ से काम शुरू करके GAN इंडिया देश के पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण—हर हिस्से के युवाओं तक पहुंचना चाहता है। GAN इंडिया देशभर के युवाओं के लिए ऐसे training programs लेकर आएगा जो अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित होंगे। इनमें छात्रों को मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स, आईटी, फाइनेंस और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में काम करने का असली अनुभव मिलेगा।
GAN इंडिया अपने पहले साल में 1000 से ज्यादा apprenticeships शुरू करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। खास ध्यान महिलाओं, ग्रामीण इलाकों के युवाओं और उन लोगों पर दिया जाएगा जिन्हें अब तक कम मौके मिले हैं। इन समूहों में apprenticeship के मौके 30% तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। GAN इंडिया भारत के कई सरकारी और निजी संस्थानों के साथ मिलकर काम करेगा—जैसे AICTE, UGC, NSDC, CII और Employers’ Federation of India (EFI)। इसका मकसद यह है कि शिक्षा और नौकरी के बीच जो गैप है, उसे काम के साथ प्रशिक्षण देकर कम किया जा सके।
कैथरीन रोवन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने कहा , GAN Global:“भारत में इस तरह की शुरुआत देखना बहुत सकारात्मक है। हम मानते हैं कि apprenticeship युवाओं को करियर में आगे बढ़ाने का असरदार तरीका है, और भारत इसके लिए पूरी तरह तैयार है।”नीरज श्रीवास्तव, कंट्री हेड, GAN इंडिया: “हम चाहते हैं कि भारत का हर युवा—चाहे वह किसी बड़े शहर से हो या छोटे गांव से—उसे हुनर सीखने और काम करने का बराबर मौका मिले। वाराणसी से इसकी शुरुआत होना एक खास बात है, क्योंकि यहां परंपरा और विकास साथ-साथ चलते हैं।”
टिप्पणियाँ