"She Builds with AI" थीम के साथ COWE की नई टीम ने ली शपथ
० आशा पटेल ०
जयपुर,"She Builds with AI" थीम के साथ एक समारोह में भारत की महिला उद्यमियों की प्रमुख संस्था कनफेडरेशन ऑफ वीमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया COWE ने राजस्थान चैप्टर की 2025–2026 के लिए नई कार्यकारिणी के समारोह के साथ शुरुआत की। यह समारोह राष्ट्रीय अध्यक्ष निधि तोषनीवाल, संगठन की मार्गदर्शक कमला पोद्दार, माला खेतान, सुजाता डागा, तथा पूर्व अध्यक्ष शिवानी बोहरा और रुचिका सर्राफ की उपस्थिति में नवनियुक्त अध्यक्षा सीए रुचिता धूत ने अपनी नवनिर्मित कार्यकारिणी के साथ समारोह में शपथ ली।"She Builds with AI" थीम के तहत आयोजित यह कार्यक्रम महिलाओं द्वारा नवाचार, उद्यमिता और डिजिटल परिवर्तन में अग्रणी भूमिका निभाने के जज़्बे को समर्पित रहा।
जयपुर,"She Builds with AI" थीम के साथ एक समारोह में भारत की महिला उद्यमियों की प्रमुख संस्था कनफेडरेशन ऑफ वीमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया COWE ने राजस्थान चैप्टर की 2025–2026 के लिए नई कार्यकारिणी के समारोह के साथ शुरुआत की। यह समारोह राष्ट्रीय अध्यक्ष निधि तोषनीवाल, संगठन की मार्गदर्शक कमला पोद्दार, माला खेतान, सुजाता डागा, तथा पूर्व अध्यक्ष शिवानी बोहरा और रुचिका सर्राफ की उपस्थिति में नवनियुक्त अध्यक्षा सीए रुचिता धूत ने अपनी नवनिर्मित कार्यकारिणी के साथ समारोह में शपथ ली।"She Builds with AI" थीम के तहत आयोजित यह कार्यक्रम महिलाओं द्वारा नवाचार, उद्यमिता और डिजिटल परिवर्तन में अग्रणी भूमिका निभाने के जज़्बे को समर्पित रहा।
यह आयोजन विधानसभा के कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब ऑफ राजस्थान में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पुनीता सिंह, संयुक्त निदेशक, पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार, और सत्र अध्यक्ष के रूप में अजय डाटा, प्रबंध निदेशक, डाटा ग्रुप ऑफ कंपनीज, उपस्थित रहे। कार्यक्रम की पूर्व अध्यक्ष कल्पना गोयल (2024–25) ने अपने भाषण में कहा कि यह थीम महिलाओं की तकनीक और
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से भविष्य गढ़ने की भूमिका को दर्शाती है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से भविष्य गढ़ने की भूमिका को दर्शाती है।
समारोह की मुख्य आकर्षण रही विचारोत्तेजक पैनल चर्चा, जिसका संचालन नई अध्यक्ष सीए रुचिता धूत ने किया। इसमें FinTech, HealthTech, EdTech, रत्न और आभूषण, साइबर सुरक्षा, वास्तुकला और इंटीरियर डिजाइन जैसे विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने भाग लिया। इसके अलावा कला और डिजाइन में विशेष कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर भी वक्ताओं ने विचार साझा किए।
इस के पैनलिस्ट थे -चित्रा डागा (पर्यटन),तरंग अरोड़ा (रत्न और आभूषण),ऋषभ नाग (एडटेक),आईपीएस शरत कविराज (साइबर सुरक्षा),सीए आशीष सचदेव (फिनटेक) साथ ही कुछ वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे इनमे थे : श्रुति गुरुस्वाने (इंटीरियर डिजाइनर),आरती टांक (आर्किटेक्चर) कार्यक्रम में COWE राजस्थान की नई टीम की प्रबंध समिति इस प्रकार है -रुचिता धूत – अध्यक्षा,प्रीति अग्रवाल – सचिव प्रथम , डॉ. आभा गुप्ता – सचिव द्वतीय ,सुरुचि भुवालका – कोषाध्यक्ष,स्मिता सेठी – संयुक्त सचिव,कल्पना गोयल – पूर्व अध्यक्षा कार्यकारिणी समिति में हैं- सीमा टाटीवाला, शैलजा खेतान, शशि केडिया, स्नेहा अजे़रा,
श्रद्धा पोद्दार, रूपा खंडेलवाल, दीप्ति पूंगलिया, विदुषी मित्तल,रश्मि धारिवाल| समारोह में विभिन्न उद्योग संस्थाओं के प्रमुख, MSME, SIDBI, DIC, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारीगण और राज्यभर की प्रमुख महिला उद्यमी संस्थाएं व व्यवसायी की उपस्थिति रही । COWE राजस्थान ने फिर से यह संकल्प दोहराया कि वह महिलाओं के लिए नवाचार, नेटवर्किंग और विकास को बढ़ावा देने वाला एक सशक्त मंच बनाए रखेगा। राष्ट्रिय अध्यक्ष निधि तोषनीवाल ने बताया की COWE एक राष्ट्रीय गैर-लाभकारी संस्था है जो महिला उद्यमियों को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन, वित्तीय सहायता और बाज़ार तक पहुंच प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाती है। भारत भर में इसके सक्रिय चैप्टर हैं और यह महिला-नेतृत्व वाले आर्थिक विकास में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
टिप्पणियाँ