प्रसार भारती का डिजिटल 'WAVES' ओटीटी शुरू
जयपुर | भारत के लोक प्रसारण संस्थाएं दूरदर्शन और आकाशवाणी के कार्यक्रम अब 'WAVES' ओटीटी डिजिटल प्लेटफॉर्म माध्यम से भी उपलब्ध है । जयपुर में आयोजित प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए दूरदर्शन राजस्थान के उप महानिदेशक सतीश देपाल ने बताया कि प्रसार भारती द्वारा विकसित WAVES (Watch, Audio, Video, Entertainment Streaming) ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से डीडी और आकाशवाणी के विशाल कंटेंट को मोबाइल, टैबलेट, वेब और स्मार्ट टीवी के ज़रिए आम दर्शको तक देश और दुनिया में पहुँच सकेगा और स्वच्छ पारिवारिक मनोरंजन उपलब्ध करवाएगा ।
सतीश देपाल ने कहा कि यह ओटीटी प्लेटफॉर्म भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और इसके इतिहास को प्रदर्शित करेगा। साथ ही ऐतिहासिक श्रंखलायें , सांस्कृतिक उत्सव, खेल जगत, शैक्षणिक और कृषि आधारित कार्यक्रम के अलावा, समसामयिक मामलों के कार्यक्रम भी नागरिकों को डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराएगा । उन्होने बताया कि इसकी ओटीटी सर्विसेस के अंतर्गत विडियो ऑन डिमांड जैसी सुविधाएं होंगी जिसके अंतर्गत फिल्मे, डॉकयुमेंट्रीज़, दूरदर्शन के पुराने प्रसिद्ध रामायण, महाभारत जैसे कार्यक्रम भी देखे जा सकेंगे साथ ही सरकार कि योजनाओं को प्रदर्शित करने वाला कंटेंट भी होगा ।
इसके अतिरिक्त औडियो ऑन डिमांड जिसमे आकाशवाणी से प्रसारित होने वाला संगीत, फिचर्श व नाटक भी सुन सकेंगे । लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से टीवी चैनल और आकाशवाणी के चैनलों को सुना जा सकेगा । इसके अतिरिक्त खेल, धार्मिक तथा समसामयिक विषयों पर लाइव इवेंट्स देखे जा सकेंगे। इसमे ई गेम्स, इ कॉमर्स, इ बुक्स की सुविधा भी होगी । उन्होने बताया देशभर के 140 से अधिक दूरदर्शन व अन्य चैनल्स की लाइव स्ट्रीमिंग अब रिमोट नहीं, बस एक क्लिक से उपलब्ध होगी । इसके अतिरिक्त डीडी नेशनल, डीडी न्यूज़, डीडी किसान, डीडी स्पोर्ट और समस्त क्षेत्रीय चैनल्स 24x7 सीधा प्रसारण भी देख जा सकेगा।
इसके अतिरिक्त 500 से अधिक आकाशवाणी केंद्रों की डिजिटल स्ट्रीमिंग विविध भारती से लेकर एफएम रेनबो तक, शास्त्रीय और लोक संगीत, भक्ति-संवाद, साहित्यिक प्रस्तुतियाँ और लोकसंवाद, समाचार बुलेटिन, युवा और महिला केंद्रित कार्यक्रम, और भाषायी विविधताओं से परिपूर्ण ऑडियो सामग्री, गाँव-गाँव की कहानियाँ, शहरों की हलचल और राष्ट्र के स्वप्न उपलब्ध होंगे । उन्होने बताया कि एप में गुजराती, तमिल, कन्नड, तेलगु, मराठी, बंगला, मलयालम, हिन्दी, पंजाबी और इंग्लिश में उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त कंटेंट 26 भाषाओं में उपलब्ध होगा।
उन्होने बताया कि डिजिटल युग की सुविधाएँ तकनीक और उपयोगकर्ता अनुभवः सरल, सुंदर और सहज इंटरफेस वॉइस सर्च, बहुभाषी सपोर्ट, और अपनी पसंद की प्लेलिस्ट बनाने की सुविधा ऑन-डिमांड कंटेंट, रिकॉर्डेड प्रोग्राम्स और भविष्य के लिए सेव करने की क्षमता लो-डेटा मोड में भी उच्च गुणवत्ता की स्ट्रीमिंग ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के लिए एक वरदान साबित होगी । इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रवासी भारतीयों के लिए एक सेतुः WAVES केवल भारत के लिए नहीं, बल्कि विदेशों में बसे करोड़ों भारतीयों के लिए भी है अपने देश की मिट्टी, संस्कृति, संगीत और संवाद से जुड़े रहने का सशक्त माध्यम भारत की आत्मा अब सीमाओं से परे, एक ऐप में समाई हुई WAVES केवल एक ओटीटी ऐप नहीं, यह एक संकल्प है
उन्होने बताया कि डिजिटल युग की सुविधाएँ तकनीक और उपयोगकर्ता अनुभवः सरल, सुंदर और सहज इंटरफेस वॉइस सर्च, बहुभाषी सपोर्ट, और अपनी पसंद की प्लेलिस्ट बनाने की सुविधा ऑन-डिमांड कंटेंट, रिकॉर्डेड प्रोग्राम्स और भविष्य के लिए सेव करने की क्षमता लो-डेटा मोड में भी उच्च गुणवत्ता की स्ट्रीमिंग ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के लिए एक वरदान साबित होगी । इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रवासी भारतीयों के लिए एक सेतुः WAVES केवल भारत के लिए नहीं, बल्कि विदेशों में बसे करोड़ों भारतीयों के लिए भी है अपने देश की मिट्टी, संस्कृति, संगीत और संवाद से जुड़े रहने का सशक्त माध्यम भारत की आत्मा अब सीमाओं से परे, एक ऐप में समाई हुई WAVES केवल एक ओटीटी ऐप नहीं, यह एक संकल्प है
उन्होने बताया कि waves ओटीटी प्लेटफॉर्म के अब तक भारत में 42 लाख से अधिक उपभोक्ता है वही अमरीका में 27 हज़ार से अधिक तथा यूनाइटेड किंगडम में 19 हज़ार से अधिक उपभोक्ता है। श्री देपाल ने बताया कि 999 रूपये प्रति वर्ष पर प्लेटेनियम सब्स्क्रिप्शन प्लान उपलब्ध होगा जिसे 4 उपकरणो पर चलाया जा सकेगा और वीडियो क्वालिटी अल्ट्रा हाई डेफ़िनेशन की होगी । वही 350 रूपये प्रति वर्ष पर डायमंड सब्स्क्रिप्शन प्लान उपलब्ध होगा जिसे 2 उपकरणो पर चलाया जा सकेगा और वीडियो क्वालिटी हाई डेफ़िनेशन की होगी । वही गोल्ड सब्स्क्रिप्शन प्लान उपलब्ध होगा जिसे 2 उपकरणो पर चलाया जा सकेगा और यह निशुल्क होगा।
डीडी राजस्थान कि कार्यक्रम प्रमुख सीमा विजय ने बताया कि waves ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डीडी राजस्थान हिन्दी और राजस्थानी भाषा में उपलब्ध होगा । जिसमे राजस्थान की संस्कृति को प्रसारित किया जाएगा। डीडी राजस्थान की समाचार प्रमुख मंजु मीना ने मुंबई में 1 से 4 मई तक आयोजित होने वाले waves कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि पहली वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) का आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा। देश दुनिया की डिजिटल और मनोरंजन जगत की हस्तियां इसमें शामिल होंगी । इस अवसर पर आकाशवाणी के उप महानिदेशक लोकेश कुमार और आकाशवाणी व दूरदर्शन के अधिकारी उपस्थित रहे ।
डीडी राजस्थान कि कार्यक्रम प्रमुख सीमा विजय ने बताया कि waves ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डीडी राजस्थान हिन्दी और राजस्थानी भाषा में उपलब्ध होगा । जिसमे राजस्थान की संस्कृति को प्रसारित किया जाएगा। डीडी राजस्थान की समाचार प्रमुख मंजु मीना ने मुंबई में 1 से 4 मई तक आयोजित होने वाले waves कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि पहली वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) का आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा। देश दुनिया की डिजिटल और मनोरंजन जगत की हस्तियां इसमें शामिल होंगी । इस अवसर पर आकाशवाणी के उप महानिदेशक लोकेश कुमार और आकाशवाणी व दूरदर्शन के अधिकारी उपस्थित रहे ।
.jpg)


टिप्पणियाँ