अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1897 ने महाराणा प्रताप जयंती मनाई
० आशा पटेल ०
जयपुर | अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1897 द्वारा हरि महल पैलेस, जयपुर में वीर शिरोमणि महामानव महाराणा प्रताप 485 वी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराणा के चित्र पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्ज्वलित करके सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पचार परिवार की कुवरानी राधिका चौहान ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को शस्त्र संचालन, धर्म पालन एवं वीर गाथाओं का अध्ययन करना चाहिए। हर एक घर में प्रताप का जन्म हो। कार्यक्रम के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह डूंगरपुर ने कहा कि हमारे भारतवर्ष में,
जयपुर | अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1897 द्वारा हरि महल पैलेस, जयपुर में वीर शिरोमणि महामानव महाराणा प्रताप 485 वी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराणा के चित्र पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्ज्वलित करके सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पचार परिवार की कुवरानी राधिका चौहान ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को शस्त्र संचालन, धर्म पालन एवं वीर गाथाओं का अध्ययन करना चाहिए। हर एक घर में प्रताप का जन्म हो। कार्यक्रम के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह डूंगरपुर ने कहा कि हमारे भारतवर्ष में,
प्रत्येक युग में ऐसे महान पुरुषों ने जन्म लिया है जिन्होंने पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया है। महाराणा ने विषमतम परिस्थितियों में भी धैर्य नहीं खोया, अपने मनोबल को गिरने नहीं दिया और मेवाड़ को मुगलों से स्वतंत्र कराया। इस, एक गुण को हमें आत्मसात करना चाहिए। कु देवेन्द्र सिंह राघव, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि जयंतियां और स्मृति दिवस तो हमें महापुरुषों की याद दिलाने के अवसर प्रदान करते हैं। उनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।वो क्या परिस्थितियां थी जो राणा को अकबर से युद्ध करना पड़ा, स्वाधीनता के लिए। इतिहास के उस पहलू को आत्म सात करना पड़ेगा कि प्रताप के काल में भीलों ने साथ दिया। राम- रावण युद्ध में साथ दिया वानर सेना ने ।राम से लेकर प्रताप का जिन्होंने साथ दिया, उन्हें हमको साथ लेकर चलना पड़ेगा।
ठा सा यादवेंद्र सिंह भाटी निमोडिया, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि महाराणा एवं श्री राम की लीडरशिप क्वॉलिटी को अपनाए । इंदु तोमर महिला विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महिलाओं को आगे लाने की आवश्कता बताई।अपने बच्चों को विदेशियों के बजाय प्रताप की कहानियां सुनाए, तो बच्चे संस्कारी बनेगे । अचरोल परिवार के कु शशांक नाथ सिंह ने हमारी नयी पीढ़ी को क्षत्रियोचित गुणों का पालन करने के साथ साथ, शिक्षा के क्षेत्र में भी सम्पन्न होने का आव्हान किया।
समारोह में ठा सा राजेंद्र सिंह पचार, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं इस कार्यक्रम के संयोजक ने बताया कि राणा प्रताप की जीवनी को दर्शाते चित्रों को प्रदर्शित कर, लड्डू को तलवार से काटा जायेगा। अध्यक्ष ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। लड्डू उनके परिवार की वंशज पचार परिवार की बहु रानी हर्षिता राणावत ने तलवार से, जो महाराणा के शौर्य ओर वीरता का प्रतीक रही है, की पूजा कर, काटा ।
चित्र में प्रताप का बचपन, उनके पैदा होने का स्थल कुंभलगढ़, सामाजिक जीवन, युद्ध, चेतक के प्रति प्रेम और लगाव को दर्शाया गया था। कार्यक्रम का समापन कविता सिंह एवं सुशील भाटी के प्रेरणादाई गीत व मीराबाई के पोस्टर के विमोचन से हुआ। श्रीमती उर्वशी देव रावल, प्रदेश महिला अध्यक्ष ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। कार्यक्रम में विक्रम सिंह राठौर, राष्ट्रीय महामंत्री, श्रीमती रतन कंवर, महिला विंग उपाध्यक्ष, एयर कोमोडोर अरनोद साहब, पू जस्टिस राघव, नीरज राठौर, प्रदेश महामत्री, गिरधर सिंह कूकस, ठा सा कीर्ति वर्धन सिंह खंडेला, राजकुमार चौहान एवं अनेक क्षत्राणियो ओर क्षत्रियों ने भाग लिया।
टिप्पणियाँ