जन विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ ट्रेड यूनियनों का 20 मई को राष्ट्रीय हड़ताल का ऐलान

० आशा पटेल ० 
जयपुर । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य-कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी के राज्य- सचिव का. किशन पारीक ने पार्टी का झंडा फहराया। आयोजित सभा को सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता का.वासुदेव, का.रवीन्द्र शुक्ला, का.किशन पारीक, का.सुमित्रा चोपड़ा और सीपीआई(एम) जयपुर जिला सचिव डॉ. संजय "माधव" ने सम्बोधित किया साथ ही मई दिवस के अवसर पर शिकागो के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए का.वासुदेव ने मई-दिवस का इतिहास बताया।
सन् 1886 में अमेरिका के शिकागो शहर में 8 घंटे के काम की मांग को लेकर मज़दूरों द्वारा किए गए संघर्ष, पुलिस दमन और मजदूरों की अनगिनत शहादतों और कुर्बानियों के बल पर हासिल किये गये अधिकारों पर हो रहे हमलों के बारे में बताया। शहीदों की शहादत और कुर्बानियों को याद करते हुये संघर्षो को मजबूत बनाने का आह्वान किया। कॉ.रविन्द्र शुक्ला ने सभा में बोलते हुये कहा कि आज केन्द्र और राज्य में सत्ता पर क़ाबिज़ घोर मजदूर-किसान विरोधी सरकार देश के मजदूरों द्वारा अनेक संघर्षों और कुर्बानियों से हासिल किए गए श्रम अधिकारों को समाप्त करने पर आमादा है। 
साथ ही सरकार देश की जनता में सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाकर मजदूरों, किसानों और आम जनता की बुनियादी समस्याओं से ध्यान हटाकर जनांदोलनों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। केन्द्र सरकार की इन जन विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ सभी केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों ने 20- मई को राष्ट्रीय हड़ताल का ऐलान किया है। उन्होंने हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। का.किशन पारीक ने कहा कि केन्द्र की घोर कार्पोरेटपरस्त सरकार अपने देशी-विदेशी कार्पोरेट आकाओं के मुनाफों को बेतहाशा बढ़ाने के लिए काम कर रही है और साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के बल पर आम जनता की एकता को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास कर रही है।
 सीपीआई (एम) के जिला सचिव डॉ.संजय "माधव" ने मई दिवस के इस अवसर पर सभी साथियों से 20- मई को होने जा रही राष्ट्रीय हड़ताल को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए आवाहन किया। इस कार्यक्रम में सीपीआई (एम) के राज्य सचिव मंडल के का.सुमित्रा चोपड़ा सहित अनेक मजदूर , युवा, महिला साथियों ने भाग लिया। अंत में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस जिंदाबाद, शिकागो के अमर शहीदों को लाल सलाम, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद, पूंजीवाद का नाश हो, सांप्रदायिक ताकतें मुर्दाबाद, समाजवाद जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद, सीपीआई (एम) जिंदाबाद, मजदूर-किसान एकता जिंदाबाद, मजदूर-किसान-आम जनता की एकता जिंदाबाद के गगनभेदी नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

सीपीआई(एम) के राज्य कार्यालय के अलावा जयपुर में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों विश्वकर्मा , झोटवाड़ा, मालवीय नगर, बिंदायका , बगरू, मानसरोवर, सराय बावड़ी निर्माण मजदूर यूनियन, लाल कोठी सब्जी मंडी, ज्योति नगर सब्जी मंडी, सीटू कार्यालय ,आरएमएसआरयू के राज्य कार्यालय आदि स्थानों पर मई-दिवस धूमधाम से मनाया गया । राज्य कार्यालय में प्राप्त सूचनाओं के अनुसार राजस्थान के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, उदयपुर, भीलवाड़ा, , अलवर, जोधपुर, कोटा , सीकर , नीमकाथाना, अजीतगढ़, झुंझुनू , जैसलमेर , बीकानेर, डूंगरपुर , अजमेर, भरतपुर, धौलपुर, चित्तौड़, रावतभाटा, दौसा, टोंक, चूरू आदि जिलों में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस जोर-शोर से मनाया गया।

रोडवेज यूनियनों, रेलवे यूनियनों और आरएमएसआरयू , आंगनबाड़ी, आशा और मिड डे मील वर्कर आदि यूनियनों द्वारा भी पूरे राज्य में मई दिवस जोशो-खरोश से मनाया गया। इस अवसर पर विविध गतिविधियों का आयोजन करते हुए मजदूरों ने रैलियां निकाली, कारखाने -फैक्ट्रियों के गेटों पर मजदूरों का लाल झंडा फहरा कर सभाओं का आयोजन किया गया और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आयोजित आम सभाओं को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), मजदूर,किसान, महिला छात्र नौजवान नेताओं ने संबोधित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान