रैपिडो के माध्यम से प्रतिदिन हो रही हैं 4 मिलियन राईड

० नूरुद्दीन अंसारी ० 
बैंगलोर - रैपिडो के माध्यम से 24 मई को एक दिन में 4 मिलियन राईड पूरी हुईं। यह बड़ी कामयाबी देश में मोबिलिटी और आजीविका निर्माण में रैपिडो के योगदान को प्रदर्शित करती है। इसके साथ ही, ऑर्डर के मामले में भारत में सबसे बड़े कंज़्यूमर ऐप और देश में सबसे बड़े जॉब एग्रीगेटर के रूप में रैपिडो की स्थिति मजबूत हुई है। 
देश के 250 से अधिक शहरों में संचालित, रैपिडो ने सदैव मोबिलिटी की चुनौतियों को हल करने के लिए स्केलेबल और इनोवेटिव समाधान पेश किए हैं। अपने सब्सक्रिप्शन-एज़-ए-सर्विस (एसएएएस) मॉडल के माध्यम से रैपिडो ने 9 मिलियन से अधिक लोगों के लिए आजीविका के अवसरों का सृजन किया तथा अपने कैप्टंस की आय में 30 से 40 प्रतिशत की वृद्धि की। इन समाधानों से परिवहन के विकास एवं सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने की रैपिडो की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती हैं।

इस अवसर पर पवन गुंटुपल्ली, को-फाउंडर, रैपिडो ने कहा, ‘‘रैपिडो में हमने एक उल्लेखनीय सफर तय किया है। हमारी टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत के बूते हम यहाँ तक पहुँचे हैं। बैंगलोर में शुरू हुए कर्नाटक के एक घरेलू ब्रांड से लेकर यहाँ तक की लंबी दूरी तय करके हमें बहुत संतोष मिल रहा है। जहाँ हमें अपनी उत्पत्ति पर गर्व है, वहीं हम पूरे देश के लोगों को सेवाएं देने पर केंद्रित हैं। हम आगे भी कई उपलब्धियाँ हासिल करने के लिए आशान्वित हैं।’’ इसके साथ ही रैपिडो परिवहन को ज्यादा सुलभ, किफायती, और भरोसेमंद बनाने के लिए प्रतिबद्ध भी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान