मिशन सिंदूर को समर्पित रक्तदान शिविर में हुआ 42 यूनिट रक्तदान
जयपुर l तेरापंथ युवक परिषद् जयपुर के द्वारा मिशन सिंदूर को समर्पित मानवता की सेवा के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन मिलाप भवन, जौहरी बाजार, जयपुर में किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में इन्टरनल हार्ट केयर हॉस्पीटल ब्लड़ बैंक की ओर से कुल 42 यूनिट का संग्रहण किया गया। शिविर में मेगा ब्लड़ डोनेशन ड्राईव के राष्ट्रीय प्रभारी हितेश भांड़िया, तेयुप जयपुर अध्यक्ष गौतम बरड़िया, मंत्री अभिषेक भंसाली, कोषाध्यक्ष मोहित गधैया सहित अन्य महानुभावों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर कार्यसमिति सदस्य कपिल दुगड़, वरूण बरड़िया, रोनक सुराणा प्रायोजक परिवार से सीमा छाजेड़ ओर उनके सुपुत्र अमन छाजेड़ ने रक्तदान किया। शिविर के प्रायोजक अर्हम क्रिएशन के डायरेक्टर महेन्द्र -सीमा छाजेड़ परिवार का परिषद् परिवार की ओर से पचरंगा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की कुशल संयोजना में मुख्य संयोजक करण नाहटा, संयोजक रवि छाजेड़, शरद बरड़िया, अमन छाजेड़ का श्रम उल्लेखनीय रहा।
इस अवसर पर कार्यसमिति सदस्य कपिल दुगड़, वरूण बरड़िया, रोनक सुराणा प्रायोजक परिवार से सीमा छाजेड़ ओर उनके सुपुत्र अमन छाजेड़ ने रक्तदान किया। शिविर के प्रायोजक अर्हम क्रिएशन के डायरेक्टर महेन्द्र -सीमा छाजेड़ परिवार का परिषद् परिवार की ओर से पचरंगा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की कुशल संयोजना में मुख्य संयोजक करण नाहटा, संयोजक रवि छाजेड़, शरद बरड़िया, अमन छाजेड़ का श्रम उल्लेखनीय रहा।

टिप्पणियाँ