एमआईटी-एडीटी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आदित्य केदारी ने रचा इतिहास

० योगेश भट्ट ० 
/पुणे : थाईलैंड के पट्टाया शहर में आयोजित एशियन इनडोर रोइंग चैम्पियनशिप में एमआईटी आर्ट, डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, पुणे के स्कूल ऑफ लॉ के प्राध्यापक प्रो. आदित्य रविंद्र केदारी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए। एक ही स्पर्धा में तीन पदक जीतकर उन्होंने भारत का गौरव बढ़ाया। प्रो. केदारी ने 2 किमी मास्टर्स मिक्स्ड डबल्स में भारतीय खिलाड़ी हरप्रीत कौर के साथ शानदार तालमेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। इससे पहले, उन्होंने 2 किमी पुरुष मास्टर्स सिंगल स्कल में 6:27.5 मिनट के समय के साथ रजत पदक जीता। इस स्पर्धा में भारत के सिद्धार्थ ने 6:25.1 मिनट में स्वर्ण, जबकि सऊदी अरब के हिशाम ने 6:40.7 मिनट के साथ कांस्य पदक जीता।
इसके बाद, प्रो. केदारी ने 500 मीटर मास्टर्स सिंगल स्कल इवेंट में जोरदार संघर्ष करते हुए कांस्य पदक भी हासिल किया। इस प्रकार एक ही प्रतियोगिता में तीन पदक जीतकर उन्होंने एक नया कीर्तिमान रच दिया।
 प्रो. केदारी पिछले वर्ष इसी चैम्पियनशिप में 500 मीटर मास्टर्स सिंगल स्कल में स्वर्ण पदक विजेता रहे थे। इस वर्ष पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय इनडोर रोइंग स्पर्धा में रजत पदक जीतने के बाद उनका चयन भारतीय रोइंग टीम में हुआ था। भारतीय रोइंग फेडरेशन (RFI) की अध्यक्ष राजलक्ष्मी सिंह देव द्वारा चयन पत्र प्राप्त होने के बाद, उन्होंने एमआईटी एडीटी बोट क्लब में कोच संदीप भापकर के मार्गदर्शन में कठिन प्रशिक्षण लिया।
प्रो. केदारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए पदक जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। साथ ही, वे लगातार दूसरी बार एशियन स्पर्धा के लिए भारतीय टीम में चयनित होने वाले महाराष्ट्र के इकलौते खिलाड़ी भी हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर एमआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. डॉ. विश्वनाथ दा. कराड, कार्याध्यक्ष प्रा. डॉ. मंगेश कराड, कार्यकारी संचालक प्रा. डॉ. सुनीता कराड, कुलगुरु प्रा. डॉ. राजेश एस., प्र-कुलगुरु डॉ. रामचंद्र पुजेरी, डॉ. मोहित दुबे, कुलसचिव डॉ. महेश चोपड़े, क्रीड़ा संचालक प्रा. पद्माकर फड, लॉ स्कूल की अधिष्ठाता डॉ. सपना देव, तथा छात्र कल्याण विभाग के संचालक डॉ. सूरज भोयर ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

"ग्लोबल अफेयर्स जयपुर ब्रेन्स ट्रस्ट" की स्थापना

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

ऑल राज.विवि पेन्शनर्स महासंघ लामबंद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

एक विद्यालय की सफलता की कहानी-बुनियादी सुविधाएँ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चर्चित

कोटद्वार के चिल्लरखाल रोड निर्माण समस्या को लेकर 230 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दिल्ली पंहुचा पत्रकार