डॉ.गिरिजा व्यास को कांग्रेसजनों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष डॉ. गिरिजा व्यास के दु:खद निधन के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, जयपुर पर शोक सभा आयोजित कर स्व. डॉ. गिरिजा व्यास को शोकाकुल कांग्रेसजनों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने स्व. डॉ. गिरिजा व्यास को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि डॉ. व्यास का असमय निधन ना सिर्फ कांग्रेस के लिये बल्कि देश के लिये एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि डॉ. व्यास ने राजनीति सेवा के लिये चुनी और जीवनपर्यन्त महिलाओं तथा समाज के पिछड़े तबके के उत्थान के लिये कार्य करती रहीं।
उन्होंने कहा कि डॉ. गिरिजा व्यास ने लम्बे समय तक राजस्थान प्रदेश कांग्र्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में प्रदेश में कांग्रेस संगठन को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि जो संगठनात्मक कार्य की मिसाल डॉ. व्यास ने प्रस्तुत की है उसकी बराबरी करना किसी के लिये सम्भव नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि आज सभी कांग्रेसजनों का दायित्व है कि इस संकल्प के साथ जायें कि डॉ. व्यास ने जो मार्ग हमें दिखाया है उस पर चलते हुये उनके अधूरे कार्यों को पूर्ण करने की जिम्मेदारी लें। उन्होंने कहा कि स्व. डॉ. गिरिजा व्यास द्वारा केन्द्रीय मंत्री, सांसद, महिला आयोग की चेयरमेन तथा प्रदेशाध्यक्ष के रूप में जो कार्य किये वे सदैव कांग्रेसजनों के लिये प्रेरणादायी एवं अनुकरणीय रहेंगे।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने स्व. डॉ. गिरिजा व्यास को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि डॉ. व्यास का जीवन एवं उनके कार्य सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि डॉ. व्यास के साथ कुछ वर्षों पूर्व कार्य करने का मौका मिला, उस वक्त उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला तथा किस प्रकार सभी को साथ लेकर चला जाता है और नये लोगों को संरक्षण प्रदान किया जाता है, यह सीख उन्होंने दी।
शोक सभा में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. बी. डी. कल्ला, विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक रफीक खान, समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व चेयरमेन डॉ. अर्चना शर्मा, महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सारिका सिंह एवं पूर्व कुलपति व विचार विभाग के पूर्व चेयरमेन नरेश दाधीच ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये तथा संगठन महासचिव श्री ललित तूनवाल ने स्व. डॉ. गिरिजा व्यास के जीवन व कृतित्व पर प्रकाश डाला।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान