स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एनालिसिस प्रोग्राम लॉन्च

० आशा पटेल ० 
जयपुर : MIT वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी ने अपने नए B.Com फाइनेंशियल एनालिसिस प्रोग्राम की शुरुआत की, जिसमें चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट संस्थान के प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति रही। इस प्रोग्राम में उन्नत वित्तीय पाठ्यक्रम को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक ढांचे में शामिल करने की संयुक्त योजनाएं प्रस्तुत की गईं, ताकि छात्रों को वैश्विक वित्त क्षेत्र में सफल करियर के लिए आवश्यक कौशल प्रदान किए जा सकें।

इस अवसर पर MIT वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स की डीन, डॉ. अंजलि साने ने कहा, "B.Com फाइनेंशियल एनालिसिस प्रोग्राम के सफल लॉन्च के साथ हमें निवेश उद्योग में उभरते रुझानों पर विचार-विमर्श का अवसर मिला। हमारा ध्यान ऐसा पाठ्यक्रम विकसित करने पर है जो वैश्विक उद्योग मानकों के अनुरूप हो और छात्रों को वित्तीय क्षेत्र में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करे। हमें विश्वास है कि यह प्रोग्राम उन्हें उनके पेशेवर जीवन की शुरुआत से ही उद्योग के लिए तैयार बनाएगा।”

इस अवसर पर CFA इंस्टिट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर (ग्लोबल पार्टनरशिप्स एंड क्लाइंट सॉल्यूशंस) पॉल मूडी ने कहा, “हमें MIT वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के B.Com फाइनेंशियल एनालिसिस प्रोग्राम की शुरुआत से खुशी हो रही है, जिसमें अब हमारे Investment Foundations Certificate को शामिल किया गया है। यह सहयोग छात्रों को निवेश और वित्तीय ज्ञान की एक मजबूत नींव प्रदान करेगा, जिससे वे वैश्विक वित्त क्षेत्र में सफल करियर के लिए तैयार हो सकें।”

MIT-WPU के कुलपति डॉ. आर. एम. चिटनिस ने कहा, “CA, CS और CMA भारत में व्यावसायिक पाठ्यक्रम हैं, जो ऑडिटिंग, टैक्सेशन और कानूनी अनुपालन पर केंद्रित होते हैं और संसद द्वारा अधिनियमित कानूनों के तहत मान्यता प्राप्त हैं। इसके विपरीत, CFA एक वैश्विक योग्यता है जो वित्त और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में कार्यरत कंपनियों को सहयोग करती है और एक अलग क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती है। जो छात्र इन व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ CFA की पढ़ाई करेंगे, उन्हें तेज़ी से बदलती वित्तीय दुनिया में एक महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त प्राप्त होगी।”नए शुरू किए गए B.Com फाइनेंशियल एनालिसिस प्रोग्राम के तहत, MIT-WPU अपने कैंपस में CFA लेवल I और II परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान