कांग्रेस संविधान के लिए,लोकतंत्र के लिए हर संभव संघर्ष करेगी
० संवाददाता द्वारा ०
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा टोंक जिले के मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में ‘‘संविधान बचाओ’’ रैली आयोजित हुई। जिसे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तथा राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष से टीकाराम जूली, सांसद हरीश चन्द्र मीणा सहित कांग्रेस विधायक/प्रत्याशी व पदाधिकारियों ने संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता के वोट से सरपंच और विधायक चुने जाते हैं और उसके बाद विधायक अपना नेता चुनते हैं लेकिन राजस्थान में मुख्यमंत्री विधायकों के मत की बजाएं दिल्ली से आई पर्ची से बनाए गए।
उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह पर्ची लेकर के आए और जो मुख्यमंत्री बनना चाहती थी वसुंधरा राजे उनसे पर्ची खुलवाई और भजनलाल बिना विधायक दल में चर्चा करवाएं मुख्यमंत्री घोषित कर दिए गए। उन्होंने कहा कि राजस्थान तो राजस्थान केंद्र में भी लोकसभा चुनाव के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की बैठक में स्वयं को प्रधानमंत्री घोषित कर दिया था यह सब लोकतांत्रिक परंपराओं के विरुद्ध है और संविधान का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि हमारे देश की सेना जिसका पराक्रम और शौर्य का लोहा विश्व मानता है
लेकिन पाकिस्तान के विरुद्ध जब ऑपरेशन सिंदूर चल रहा था तो अमेरिका के राष्ट्रपति ने स्वयं ही सीजफायर घोषित कर दिया और देश का प्रधानमंत्री जो नोटबंदी करता है तो भी देश को संबोधित करता है किंतु कई दिन बाद देश को संबोधित तो किया लेकिन ट्रंप ने गलत किया इस संदर्भ में एक शब्द भी प्रधानमंत्री ने नहीं बोला, ट्रंप की कोई मध्यस्थता नहीं है यह भी नहीं कहा, ना ही कश्मीर के मुद्दे पर ट्रंप की बात का खंडन किया। अब यह सुनने को मिल रहा है कि भारतीय जनता पार्टी सिंदूर बांटेगी लेकिन यह भारतीय परंपराओं और रीति रिवाज को नहीं समझते समझ नहीं आता की किस आधार पर सिंदूर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता बाटेंगे, ऐसा लगता है कि जनता इनको इस कृत्य के लिए कड़ा प्रतिवाद करेगी।
उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने संविधान के प्रावधानों का मजाक बना दिया है मर्जी आए उसके अनुसार निर्णय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है भाजपा के नेता विपक्षियों को डराने धमकाने का कार्य कर रहे हैं उनके यहां छापे डलवा रहे हैं लेकिन कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता वह बहादुर लोग हैं जो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखते। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने देश से अंग्रेजों को भगाया था और हम भाजपा को देश से हटाने का काम करेंगे और देश में संविधान को बचाने का कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले डेढ़ साल से केवल समीक्षा हो रही है औरी कांग्रेस के 800 कामों की समीक्षा करने का काम कर रहे हैं लेकिन आज तक एक भी कार्य की समीक्षा का परिणाम सामने नहीं आया। राजस्थान का शिक्षा मंत्री अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की समीक्षा करने की बात कह रहे हैं और अंग्रेजी माध्यमक स्कूल बंद करने की बात कह रहे हैं लेकिन शीघ ही इनकी पर्ची बदलने वाली है। उन्होंने कहा कि संविधान के प्रावधान है और एक कानून है कि 5 साल में पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव होने चाहिए, नगर पालिकाओं के चुनाव होने चाहिए किंतु अधिकांश पंचायत और नगर पालिकाओं के 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो गया
कई नगर पालिकाओं में तो 06 साल हो गए, पंचायतों में प्रशासक लगाए हुए हैं कानूनन तो प्रशासक नहीं लगाया जा सकते और 5 साल में ही चुनाव होने चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार बहाने बनाकर चुनाव टाल रही हैं। उन्होंने कहा कि आज एक नई बात सामने आई ओबीसी आयोग का गठन किया गया है जो सर्वे करेंगे और पता करेंगे कि ओबीसी को कितना आरक्षण देना चाहिए उन्होंने कहा कि 2022 का सुप्रीम कोर्ट का फैसला है इसका पालन करना आवश्यक है कि ओबीसी का सर्वे करवाया जाए इसलिए जब सरकार बनी थी तभी ओबीसी आयोग गठित होकर के काम पूर्ण हो जाना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि न्यायालय में याचिकाएं लगने लग गई तब भाजपा सरकार कह रही है कि इस वर्ग की गणना करेंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं और नगर निगम के परिसीमन के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी और सांसद घनश्याम तिवारी की एक समिति बना दी है, यह समिति प्रदेशभर में जन भावनाओं के विपरीत परिसीमन करवाने का कार्य कर रही है जबकि इनको सरकारी स्तर पर कोई शक्ति नहीं है और जन भावनाओं के विपरीत पंचायतें तोड़ी जा रही है, पंचायत समितियां तोडी जा रही है यह सारा कार्य संवैधानिक प्रावधानों के विपरीत हो रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री पद पर हैं किंतु राजस्थान के लिए क्या किया यह नहीं बता सकते, प्रदेश का दुर्भाग्य है कि अनुभवहीन लोग सरकार चला रहे हैं और प्रजातंत्र का मखौल उड़ा रहे हैं मनमर्जी कर तानाशाही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की चीज नजर नहीं आती जनता की सुनने वाला कोई नहीं है और प्रजातंत्र के सिद्धांतों के विपरीत सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि आज स्कूलों में टीचर नहीं है पानी बिजली नहीं मिल रही लेकिन एक ही कार्य हो रहा है कि मुख्यमंत्री दिल्ली में अलग-अलग मंत्रियों के समक्ष नतमस्तक हो रहे हैं लेकिन प्रदेश के लिए कोई कार्य नहीं किया जा रहा।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की भाजपा लगातार बुराई करती थी कि कार्य नहीं हो रहा और अब जल जीवन मिशन के तहत हुई प्रगति बताने में भाजपा असमर्थ है। उन्होंने कहा कि अब मौका आ गया है नगर निकाय व पंचायती राज चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता कभी हिम्मत नहीं हारता और जनता के मुद्दों को लेकर भागीदार बनते हुए जनता के लिए संघर्ष करता है। उन्होंने कहा कि जो जनता के लिए काम करेगा उसको नेता बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान के लिए हर संभव संघर्ष करेगी और देश में लोकतंत्र बचाने के लिए कमर कसकर सभी लोग अपना-अपना योगदान देंगे।
टिप्पणियाँ