आईडब्ल्यूएन, राजस्थान चैप्टर की श्रद्धा अध्यक्ष,सुदीप्ति उपाध्यक्ष बनी

० आशा पटेल ० 
जयपुर। श्रद्धा अग्रवाल को वर्ष 2025-26 के लिए कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) - इंडियन वूमेन नेटवर्क (आईडब्ल्यूएन), राजस्थान चैप्टर की अध्यक्ष और डॉ. सुदीप्ति अरोड़ा को उपाध्यक्ष घोषित किया गया है। श्रद्धा अग्रवाल एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) हैं और स्वास्थ्य कल्याण ग्रुप की सीईओ हैं। उन्होंने 2011 में सिर्फ़ 21 साल की उम्र में सीए की डिग्री हासिल कर ली और फिर हेग्रुप (कॉर्न फेरी) में कंसल्टेंट के तौर पर काम करने लगीं। वहां उन्होंने एग्जीक्यूटिव अवॉर्ड्स, ऑर्गनाइजेशन रीस्ट्रक्चरिंग, वेरिएबल पे डिजाइन और लीडरशिप एंड डेवलपमेंट जैसे कामों की ज़िम्मेदारी संभाली।
चार साल तक कंसल्टिंग में काम करने के बाद, 2015 में उन्होंने लोगों को प्रशिक्षित करने की अपनी असली रुचि को अपनाया। इसके लिए उन्होंने दोबारा पढ़ाई शुरू की और आईसीबीआई, इंडिया से प्रमाणित इमेज कंसल्टेंट और सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर बन गईं। उन्होंने 2016 में अपनी ट्रेनिंग और डवेलपमेंट कंसल्टिंग कंपनी 'पर्सनेज हाउस' की शुरुआत की। इस कंपनी के ज़रिए उन्होंने कॉरपोरेट्स और CXO लेवल के लोगों को प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों स्तरों पर प्रभावशाली बनने की ट्रेनिंग दी।

2017 में वह जयपुर शिफ्ट हो गईं। वहां उन्होंने 'पर्सनेज हाउस' को संभालना जारी रखा और साथ ही 'स्वास्थ्य कल्याण ग्रुप' के एजुकेशन विंग के ऑपरेशन्स की ज़िम्मेदारी भी संभाली। आज वर्तमान में वे इस ग्रुप की सीईओ हैं। डॉ. सुदीप्ति अरोड़ा एक अनुभवी एनवायरमेंटल रिसर्च साइंटिस्ट हैं और जयपुर के डॉ. बी. लाल इंस्टिट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की डायरेक्टर हैं। वेस्ट मैनेजमेंट में विशेषज्ञता के साथ, खासतौर पर ठोस और तरल कचरे का ट्रीटमेंट, उन्होंने वर्मीफिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी के ज़रिए प्राकृतिक तरीके से गंदे पानी के शोधन (ट्रीटमेंट) पर एक पेटेंट भी हासिल किया है।

 वह "प्रकृत: ए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन एनवायरनमेंटल बायोटेक्नोलॉजी" की संस्थापक भी हैं और "प्रकृत सस्टेनेबल इंटीग्रेटेड फाउंडेशन" नामक कंपनी की डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। डॉ. अरोड़ा ने भारत के प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), रूड़की से अपनी पीएच.डी. प्राप्त की है और मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT), जयपुर से एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग में अपनी मास्टर डिग्री हासिल की है। 

उन्होंने MNIT जयपुर में गेस्ट फैकल्टी के रूप में भी सेवाएं दी हैं। डॉ. अरोड़ा ने पत्रिकाओं और पुस्तक अध्यायों सहित 40 से अधिक महत्वपूर्ण प्रकाशनों का लेखन और सह-लेखन किया है और अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशनों के साथ 4 पुस्तकों का संपादन किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान