जयपुर शहर आतंकी सीरियल बम ब्लास्ट दिवंगत पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि
जयपुर | जयपुर शहर 17 साल पहले झेल चुका है आतंकी सीरियल बम ब्लास्ट की त्रासदी | 13 मई 2008 को जयपुर में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे ! यह वो काला दिन था जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता |
सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि आज उस दर्दनाक त्रासदी को 17 वर्ष पूरे हो चुके हैं, जब गुलाबी नगरी की रफ्तार एक पल को थम गई थी। एक के बाद एक हुए 9 सिलसिलेवार बम धमाकों ने पूरे शहर को दहला दिया था, जिसमें क़रीब 70 से अधिक निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई और सैकड़ों लोग घायल हुए।
मिश्रा ने कहा कि आज उन सभी दिवंगत पुण्यात्माओं को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई | जयपुर का प्रमुख और शहर के बीचों बीच सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा के पाठ किए गए | छोटी चोपड़ पर और चांदपोल हनुमान मंदिर पर दिवंगत पुण्यात्माओं को अश्रुपूरित श्रृंदाज़ली दी गई |
सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि आज उस दर्दनाक त्रासदी को 17 वर्ष पूरे हो चुके हैं, जब गुलाबी नगरी की रफ्तार एक पल को थम गई थी। एक के बाद एक हुए 9 सिलसिलेवार बम धमाकों ने पूरे शहर को दहला दिया था, जिसमें क़रीब 70 से अधिक निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई और सैकड़ों लोग घायल हुए।
सुरेश मिश्रा ने कहा कि उन दिनों की यादें आज फिर ताज़ा हो गई है | उल्लेखनीय है कि 17 वर्षों में इन परिवारों के लिए आम नागरिको ने सदैव सहयोग दिया | इनके परिवार में बच्चियों की शादी से लेकर सभी शुभ काम जनाधारित ही संपन्न हुए | लोगों ने सहयोग करने में कभी कमी नहीं रक्खी | जयपुर की गंगा जमुनी संसकृति के चलते शहर के सभी समाज ने उस समय भी बड़े धेर्य का प्रदर्शन किया था |
मिश्रा ने कहा कि आज उन सभी दिवंगत पुण्यात्माओं को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई | जयपुर का प्रमुख और शहर के बीचों बीच सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा के पाठ किए गए | छोटी चोपड़ पर और चांदपोल हनुमान मंदिर पर दिवंगत पुण्यात्माओं को अश्रुपूरित श्रृंदाज़ली दी गई |
टिप्पणियाँ