भारतीय सेना के पराक्रम व शौर्य के सम्मान में कांग्रेस ने जय हिन्द यात्रा निकाली

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर । देश में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा निर्दोष नागरिकों की हत्या करने पर भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन सिंदूर के तहत् कार्यवाही करते हुये दोषी आतंकवादियों का खात्मा किया गया है। भारतीय सेना के इस पराक्रम व शौर्य के सम्मान में तथा देश के सशस्त्र बलों के मनोबल के उत्साहवर्धन हेतु 
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गॉंधी भवन, जयपुर से शहीद स्मारक तक जय हिन्द यात्रा निकाली गई जिसमें नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी, निगम/बोर्डों के पूर्व अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, अग्रिम संगठनोंं के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
भारतीय नागरिकों पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा हमला कर निर्दोष नागरिकों की हत्या करने का कुत्सित कृत्य करने वाले आतंकवादियों के विरूद्ध भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर सफलतापूर्वक आतंकवादियों एवं उनके ठिकाने ध्वस्त किये गये। भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम के सम्मान में तथा देश की सेना का मनोबल व उत्साह बढ़ाने के लिये 
प्रदेश कांग्रेस द्वारा कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गॉंधी भवन, जयपुर से शहीद स्मारक तक जय हिन्द यात्रा निकाली गई। शहीद स्मारक पर कांग्रेसजनों ने देश की सेना को सम्मानपूर्वक सलामी दी तथा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल द्वारा विधिवत् रूप से शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान