ऐसे तो You Tube यू ट्यूब पर कोई काम कैसे कर पाएगा ?
नयी दिल्ली : आज कल देश भर के न्यूज़ कंटेंट वाले यू ट्यूब चैनल चलाने वाले चिंता से घिरे और घबराए हुए हैं देश भर के न्यूज़ चैनल चलाने वाले यू ट्यूब चैनल पिछ्ले कुछ दिनों से एक नए विवाद के कारण उनका यू ट्यूब चैनल संकट और भय में कार्य कर रहा है,न जाने कब उनका यू ट्यूब चैनल बन्द हो जाए यह चिंता उन्हें सता रही है कब कौन कॉपी राइट स्ट्राईक दे दे,कब चैनल डिलीट हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता ।। हर न्यूज़ चैनल ,वीडियो क्रियेटर , किसी घटना,समसामयिक विषयों पर
विश्लेषण करनेवाले या यु ट्यूब न्यूज़ कटेंट पर काम करने वाले न्यूज़ चैनल को किसी भी समाचार को या घटना को बताने के लिए अनेक फोटो और वीडियो क्लिप की रेफरेंस के लिए जरुरत होती है इस में सब से जयादा जरुरत न्यूज़ कंटेंट देने वालों को होती है और उन्हें ही सबसे जयादा किसी भी कॉपी राइट स्ट्राइक के मिलने का खतरा ज्यादा होता है।
किसी भी कार्यक्रम ,आयोजन ,समारोह,प्रेस कांफ्रेंस की वीडियो कवरेज के समय अनेक मीडिया हाऊस,न्यूज़ चैनल अपनी अपनी माईक आई डी के साथ कवरेज करता है,हो सकता है कि आप भी किसी न्यूज़ चैनल के लिए या खुद के यू ट्यूब चैनल के लिए उस समारोह,कार्यक्रम,घटना या प्रेस कान्फ्रेंस की कवरेज के लिए गए हुए हैं
और आप अपने कैमरे या मोबाईल से वीडियो रिकार्डिंग कर रहे हों और उस रिकार्डिंग में किसी भी न्यूज़ चैनल या न्यूज़ एजंसी की माईक आई डी या लोगो के साथ वीडियो रिकार्ड हो जाए फिर वह वीडियो आपके यू ट्यूब चैनल पर किसी भी रूप में अपलोड कर दी जाए और कुछ दिन,महीनों या साल के बाद कोई एजंसी आपको कॉपी राईट स्ट्राईक दे दे साथ ही वह स्ट्राईक हटाने,चैनल को बचाने के लिए लाखो रुपए की मांग करने लगे तब आपका दिमाग घूम जाएगा।।
आजकल कुछ ऐसा ही अनेक यू ट्यूब पर न्यूज़ कंटेंट वाले यू ट्यूब चैनल चलाने वाले या खबरों का विश्लेषण करने वालों के साथ हुआ है,किसी ने 10,5 या 15 सैकेंड की ANI न्यूज़ एजंसी की वीडियो क्लिप अपने कंटेंट में इस्तेमाल कर ली तो एजंसी ने कई यू ट्यूब चैनल को कॉपी राइट स्ट्राईक दे दी कि तुमने हमारा कंटेंट इस्तेमाल किया है और इस के बदले में ANI न्यूज़ एजंसी ने यू ट्यूब चैनल को कोपीराईट स्ट्राईक दे रहा है और साथ ही चैनल को डिलीट करवाने की धमकी भी दे रहा है,कोई कर्र्वाई न करने के बदले 5,10 से लेकर 50 लाख रुपए तक की मांग कर रहा है ।
यू ट्यूब पर काम करने वाला कोई भी क्रिएटर या कोई यू ट्यूब पर न्यूज़ कंटेंट अपलोड करने वाला ,फेयर यूज़ के तहत बहुत सतर्क रहता है,जो भी 3 या 5 सालों से यू ट्यूब पर काम कर रहा है वह यू ट्यूब की सभी गाईड लाईन को कम या ज्यादा किसी न किसी रूप में जानता है जैसे फेयर यूज़,कॉपी राइट स्ट्राईक,कॉपी राईट क्लेम,कम्यूनिटी स्ट्राईक वगैरह वगैरह।। अब सवाल यह उठता है कि कोई यू ट्यूब न्यूज़ चैनल या समसामयिक मुद्दों पर चर्चा करने से लेकर विश्लेषण करने वाले चैनल या वीडियो क्रियेटर यू ट्यूब की गाईड लाईन पर काम कैसे कर पाएगा,जिस तरह से 5,10 सैकेंड की वीडियो को किसी के द्वारा इस्तेमाल करने के नाम पर ANI न्यूज़ एजंसी कॉपी राइट स्ट्राईक दे रही है और लाखों रुपए की मांग कर रही है तो यू ट्यूब पर कोई काम कैसे कर पाएगा ??
टिप्पणियाँ