मंगलमप्लस मेडिसिटी मे 100 बेड्स के नए विंग का मंत्री द्वारा शुभारंभ
जयपुर । जयपुर में शिप्रा पथ मानसरोवर स्थित प्रमुख मल्टी-सुपरस्पेशलिटी अस्पताल मंगलमप्लस मेडिसिटी ने अपने नए विंग का शुभारंभ किया। इस नए विस्तार के तहत अस्पताल में 100 नए बेड्स की सुविधा जोड़ी गई है, जिससे इसकी सेवाओं और क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। यह कदम प्रदेश के नागरिकों को उन्नत और सुलभ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक और सशक्त प्रयास है। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने नए विंग का फीता काट कर शुभारम्भ किया| उन्होंने मंगलमप्लस मेडिसिटी ग्रुप के प्रमोटर एन के गुप्ता को बधाई देते हुए उनके सफल नेतृत्व की प्रशंसा की। साथ ही अस्पताल की तकनीकी दक्षता और चिकित्सा सेवाओं की भी सराहना करते हुए कहा, “मंगलमप्लस मेडिसिटी जैसे निजी संस्थान सरकार के साथ मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती दे सकते हैं। पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप से ही हम एक स्वस्थ और समर्थ समाज बना सकते हैं।”
मंगलम ग्रुप के चेयरमैन एन. के. गुप्ता ने स्वास्थ मंत्री और आगंतुकों का स्वागत किया | गुप्ता ने बताया कि मात्र तीन वर्षों की अल्प अवधि में अस्पताल ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। अब तक 2 लाख ओपीडी, 50,000 इनडोर, 7,000 ICU एडमिशन, 10,000 से अधिक ऑपरेशन, 5000 कार्डियक और गैस्ट्रो, 4000 यूरोलॉजी, 3000 वास्कुलर प्रोसीजर और 500 रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट किए जा चुके हैं। इस अवसर पर मेडिकल डायरेक्टर डॉ. नितिन नेगी ने बताया कि यह अस्पताल अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है,
जिनमें IVUS, OCT, रोटाब्लेशन एथरेक्टॉमी, फुजिनॉन एंडोस्कोपी, 150 वॉट होल्मियम लेजर और CORI रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सिस्टम शामिल हैं। ये तकनीकें उपचार को अधिक सटीक, न्यूनतम इनवेसिव और शीघ्र रिकवरी के अनुकूल बनाती हैं। इस अवसर पर मंगलमप्लस मेडिसिटी की डायरेक्टर नेहा गुप्ता ने कहा कि यह विस्तार केवल ढाँचागत विकास नहीं बल्कि मरीजों के प्रति बढ़ती जिम्मेदारी का प्रतीक है। यूनिट हेड श्री हिमांशु परनामी ने कहा, “मंगलमप्लस मेडिसिटी अब सिर्फ अस्पताल नहीं, बल्कि विश्वास और सेवा का प्रतीक बन चुका है।”

.png)
.png)
.png)
टिप्पणियाँ