पेंशनर्स द्वारा कुलपति कार्यालय के गेट पर धरने का आज 18वां दिन
० आशा पटेल ०
जोधपुर । जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पेंशनर्स का पेंशनर्स सोसाइटी एवं पेंशन संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में राज्य सरकार एवम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पेन्शन का भुगतान न करने एवं पेंशन सम्बन्धी समस्या का समाधान न होने के कारण सत्रहवें दिन भी कुलपति कार्यालय के बाहर धरना जारी रहा। धरना स्थल पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष रविन्द्र बोहरा,अखिल राजस्थान राज्य पंचायती राज कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शम्भू सिंह मेड़तिया तथा सचिव जोरावर सिंह अपने साथियों के साथ पहुँचे एवं उन्होंने धरनार्थियों को संबोधित किया।
जोधपुर । जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पेंशनर्स का पेंशनर्स सोसाइटी एवं पेंशन संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में राज्य सरकार एवम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पेन्शन का भुगतान न करने एवं पेंशन सम्बन्धी समस्या का समाधान न होने के कारण सत्रहवें दिन भी कुलपति कार्यालय के बाहर धरना जारी रहा। धरना स्थल पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष रविन्द्र बोहरा,अखिल राजस्थान राज्य पंचायती राज कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शम्भू सिंह मेड़तिया तथा सचिव जोरावर सिंह अपने साथियों के साथ पहुँचे एवं उन्होंने धरनार्थियों को संबोधित किया।
सभी ने विश्वविद्यालय प्रशासन एवं राज्य सरकार की भर्त्सना करते हुए यह घोषणा की कि जब तक आपकी पेन्शन सम्बन्धी समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक हम सभी आपके साथ हैं और आवश्यकता पड़ने पर हर प्रकार से सहयोग करते रहेंगे। रवींद्र बोहरा ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से बात की और कहा कि इस समस्या का शीघ्र समाधान कराने का प्रयास करें। मंत्री ने अपनी ओर से हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।
इतना ही नहीं उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति से बात की। कुलपति को उनकी हठधर्मिता एवं नाकामी के लिए अपना आक्रोश व्यक्त किया। धरना स्थल पर पूर्व कुलपति प्रो. गंगा राम जाखड़, पूर्व कुलपति प्रो. बी. एस. राजपुरोहित, प्रो. जसवंत गांधी, प्रो. ए. के.मलिक, प्रो. राम प्रताप सिंह, प्रो.एस.एस.शर्मा, प्रो. ऊषा तलवार आदि के साथ साथ सैंकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष पेंशनर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
धरने को प्रो. रामनिवास शर्मा अध्यक्ष, प्रो. जे. सी. गांधी,प्रो गंगा राम जाखड़ तथा प्रो .बी.एस.राजपुरोहित तथा श्री किशन सिंह गुर्जर आदि ने भी संबोधित किया।
सभी ने एक स्वर में पेन्शन के भुगतान एवं समस्या के स्थायी समाधान में असफल होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन एवं राज्य सरकार की निंदा करते हुए कहा कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी पेन्शन का भुगतान नहीं कर देता और राज्य सरकार पेन्शन समस्या का स्थायी समाधान नहीं कर देती तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। पेंशन संघर्ष समिति के संयोजक अशोक व्यास ने मंच का संचालन करते हुए बताया कि कुलपति कार्यालय के गेट पर धरना दिया जाएगा और इस धरना प्रदर्शन के दौरान हमारे पाँच साथियों जिनका पेन्शन के इंतजार में स्वर्गवास हो गया है जिन्हें हम श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन एवं राज्य सरकार के विरुद्ध आक्रोश प्रकट करेंगे।
टिप्पणियाँ