जेईई-एडवांस्ड-2025 में एलन जयपुर के 38 स्टूडेंट्स ने टॉप 2000 में जगह बनाई

० आशा पटेल ० 
जयपुर.| आई आई टी कानपूर द्वारा आयोजित देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड- 2025 का परिणाम जारी कर दिया। परिणाम में इस बार भी एलन जयपुर के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। एलन जयपुर के सेंटर हेड सचिन सिंह ने बताया कि एलन के टॉप-200 में 3, टॉप-500 में 7, टॉप-1000 में 19 और टॉप-2000 में 38 स्टूडेंट्स ने आल इंडिया रेंक्स प्राप्त की है । ये सभी स्टूडेंट्स एलन जयपुर के क्लासरूम स्टूडेंट्स है ।
सचिन सिंह ने बताया कि जेईई आल इंडिया रैंक 1 के साथ-साथ इंजीनियरिंग व मेडिकल के सबसे बड़ी परीक्षाओं में टॉप-100 में 113 से अधिक विद्यार्थियों का चयन सुनिश्चित करवाया है। इसी श्रेष्ठता को कायम रखते हुए जेईई-एडवांस्ड-2025 के परिणामों में भी स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। जेईई-एडवांस्ड-2025 में अभी तक देखे गए परिणामों के अनुसार एलन जयपुर के आर्य मनदेव वर्मा ने आल इंडिया रैंक 93 प्राप्त की है। रचित गोयल ने आल इंडिया रैंक 138, लक्ष्य आर्य ने आल इंडिया रैंक 186 प्राप्त की हैं।

आर्यमन देव वर्मा ने कहा कि सेल्फ कॉन्फिडेंस मजबूत रखो, एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट जेईई-एडवांस्ड-2025 रेंक : 93 ,आर्यमनदेव वर्मा पिछले चार वर्षो से एलन के क्लासरूम स्टूडेंट है। आर्यमनदेव वर्मा ने बताया कि जेईई की तैयारी के लिए एलन सबसे बेस्ट है। मैं रोजाना 8 से 10 घंटे सेल्फ स्टडी करता। टेस्ट में मार्क्स कम आने पर मैं हताश होकर नहीं बैठता , एनालिसिस करता था , इम्प्रूवमेंट की जरूरत है, उस पर फोकस करता था और अगले टेस्ट में अच्छे मार्क्स लेकर आता था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान