महावीर स्कूल एल्युमनाई मीट-2025 में 50 से अधिक पुराने स्टूडेंट्स ने परिवार सहित किया एन्जॉय

० आशा पटेल ० 
जयपुर : 45 वर्षों बाद पुराने दोस्तों से मिलकर पुराने दोस्त देश-दुनिया के कोने-कोने से आकर बचपन की यादों का ताजा कर सके जयपुर के महावीर स्कूल एल्ुमनाई मीट गेट-टू-गेदर सेलिब्रेशन -2025 कार्यक्रम में। करीब 45 सालों के बाद जब सब पुराने स्कूल के दोस्तों ने मिलकर एक-दूसरे को गले लगाया, तो बरसों बाद मिलने के उत्साह, उमंग व खुशी से सबकी आंखें नम हो गई और बचपन एवं स्कूल वाले दिनों के यादगार पल याद आए।
महावीर स्कूल एल्युमनाई मीट का आयोजन अक्षत बिल्डर के चेयरमैन सुनील जैन ने किया। समारोह के एल्युमनाई एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं ग्लोबल लोकप्रिय नेम उद्योगपति राजू मंगोड़ीवाला रहे। सुनील जैन ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व छात्रों ने अपने अनुभवों, स्कूलों में खेलकूद व अध्ययन के दौरन अध्यापकों की पुरानी स्मृतियोंं को साझा करने पर सभी की आंखों में खुशी के आंसू निकल गए। साथ ही उस समय के अध्यापकों की मिमिक्री कर, स्कूल में शैतानियों पर सजा के विभिन्न प्रावधानों के किस्से व पारिवारिक, आत्मीयता व मिलनसारिता के पलों को याद कर शाम को यादगार बना दिया।

अक्षत बिल्डर के चेयरमैन सुनील जैन ने बताया कि समारोह में निर्णय लिय कि अब हर तीन माह में निरंतर एक बार गेट-टू-गेदर का कार्यक्रम रखा जाएगा, जिससे सभी पुराने दोस्तों व उनके परिजनों के साथ मिलने से आपसी प्रेम, संबंध व सद्भाव बना रहे। इस अवसर पर डॉ. साकेत माथुर ने सुमधुर आवाज में मस्तीभरे बॉलीवुड के पुराने नगमें सुनाकर समां बांधा।

एल्युमनाई मीट में डॉ. सुरेश कुमार गुप्ता, सुनील जैन , संजीव पाटनी, मुकुल कटारिया, महेंद्र बैंगनी, सुनील रस्तोगी महिपाल चौधरी, महावीर सोगानी, यशपाल जैन राकेश चड्ढा विमल शारदा सुनील छाबडा राजकुमार तालुका सुनील जैन नागेंद्र चौधारी एडवोकेट संदीप माथुर संजय बाहेती सुधीर सोनी सहित करीब 50 से अधिक पुराने स्टूडेंटस ने परिजनों के साथ कार्यक्रम को यादगार बनाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान