Jodhpur अप्रैल 2025 में राष्ट्रीय स्तर पर टॉप पर रहा जियो

० आशा पटेल ० 
जोधपुर: रिलायंस जियो ने जोधपुर में अपनी नेटवर्क क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा अप्रैल 2025 के लिए जारी इंडिपेंडेंट ड्राइव टेस्ट (आइडीटी) रिपोर्ट में सामने आई है। ट्राई की क्वालिटी ऑफ सर्विस ऑडिट के तहत कई शहरों और राजमार्गों पर रियल-टाइम नेटवर्क परफॉर्मेंस का मूल्यांकन किया गया, जिसमें राजस्थान लाइसेंस्ड सर्विस एरिया (एलएसए) के प्रमुख कॉरिडोर भी शामिल थे। ड्राइव टेस्ट में कुल 316.2 किलोमीटर की दूरी तय की गई, जिसमें 314.2 किलोमीटर ड्राइव टेस्ट और 2 किलोमीटर वॉक टेस्ट शामिल है।

जोधपुर में जियो ने डाटा सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए औसतन 274.97 एमबीपीएस की सबसे तेज़ डाउनलोड स्पीड और 41.02 एमबीपीएस की मजबूत अपलोड स्पीड दी। भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी जियो की 5जी डाउनलोड स्पीड 172.95 एमबीपीएस रही। वॉइस कॉलिंग के मामले में भी जियो ने बाज़ी मारी। 0.69 सेकंड की सबसे तेज़ कॉल सेटअप टाइम (सीएसटी) और 100 प्रतिशत कॉल सेटअप सक्सेस रेट (सीएसएसआर) के साथ जियो ने भरोसेमंद सेवा का प्रमाण दिया।

 ड्रॉप कॉल रेट (डीसीआर) और म्यूट कॉल रेट (एमसी) शून्य प्रतिशत रही, जो नेटवर्क की विश्वसनीयता का प्रतीक है। जोधपुर में सीएसटी, सीएसएसआर, डीसीआर, और म्यूट कॉल रेट जैसे सभी प्रमुख मानकों में जियो नंबर-1 पर रहा। जोधपुर में यह नेतृत्व राष्ट्रीय स्तर पर जियो की मजबूत स्थिति को दर्शाता है। ट्राई की अप्रैल 2025 रिपोर्ट के अनुसार, देशभर के सात प्रमुख शहरों और हाईवे कॉरिडोर में किए गए परीक्षणों में जियो ने पांच क्षेत्रों में टॉप रैंकिंग हासिल की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान