जेईई एडवांस्ड 2025 में एलन ऑनलाइन को शानदार सफलता
कोलकाता : इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाइन कोचिंग संस्था ‘एलन ऑनलाइन’ ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2025 में शानदार सफलता हासिल की है। एलन ऑनलाइन के स्टूडेंट अरित्रो रे ने परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 50 हासिल कर कोलकाता सहित समूचे पश्चिम बंगाल को गौरवान्वित किया है। एलन ऑनलाइन के कुल 1467 स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड की टॉप 25000 रैंक में जगह हासिल कर चुके हैं।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने कहा कि हम पिछले 36 वर्षों से लगातार श्रेष्ठ परिणाम देते आ रहे हैं और यह हमारे लिए गर्व की बात है कि यही श्रेष्ठता अब डिजीटल स्वरूप में भी सामने आ रही है। देश के किसी भी कोने से अब छात्र हमारे सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी और सामग्री से तैयारी कर सकते हैं। इस साल का परिणाम यह दर्शाता है कि गुणवत्ता और लचीलापन मिलकर क्या कुछ संभव कर सकते हैं। 2025 बैच ने 2024 की सफलता को आगे बढ़ाते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
अरित्रों शुरुआत से ही प्रतिभावान विद्यार्थी रहा है। उसने 10वीं कक्षा में भी 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। इसके अलावा वो एक डिबेटर, बांसुरी वादक होने के साथ लिटरेचर प्रेमी भी है। पश्चिम बंगाल से अरित्रो के अलावा अन्य छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें बर्द्धवान के अर्का बनर्जी ने ऑल इंडिया रैंक 395, चिराग सिंह ने एआईआर 516, हावड़ा के अजीम अहमद ने एआईआर 815, दुर्गापुर के सोहम पंडित ने एआईआर 1311, पूर्व मिदनापुर के सुभंजन पराई ने एआईआर 2266, बर्द्धवान के कुशल खारकिया ने एआईअर 5814 एवं दार्जीलिंग की वेदिका मिमानी ने एआईआर 6308 हासिल की है।
एलन ऑनलाइन में अनुशासित कोर्स है अरित्रो, जेईई एडवांस्ड में अपनी शानदार सफलता से उत्साहित अरित्रो ने बताया कि एलन ऑनलाइन कोर्स काफी अनुशासित है। कोर्स का डिजाइन कुछ इस तरह है कि मैं पढ़ाई के ट्रेक पर बना रहा और गाइडेंस के अनुसार पढ़ाई करता रहा। इस दौरान मेंटोर्स ने जो गाइडेंस दी, वो मेरे लिए काफी उपयोगी साबित हुई। लाइव ऑनलाइन क्लासेस, कठोर मॉक टेस्ट्स, निजीकृत मेंटरशिप, डाउट-सॉल्विंग सपोर्ट जैसी विशेषताएं इस कोर्स को खास बनाती हैं।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने कहा कि हम पिछले 36 वर्षों से लगातार श्रेष्ठ परिणाम देते आ रहे हैं और यह हमारे लिए गर्व की बात है कि यही श्रेष्ठता अब डिजीटल स्वरूप में भी सामने आ रही है। देश के किसी भी कोने से अब छात्र हमारे सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी और सामग्री से तैयारी कर सकते हैं। इस साल का परिणाम यह दर्शाता है कि गुणवत्ता और लचीलापन मिलकर क्या कुछ संभव कर सकते हैं। 2025 बैच ने 2024 की सफलता को आगे बढ़ाते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है।



टिप्पणियाँ