2030 तक भारत का सबसे बड़ा IVF नेटवर्क बनने की तैयारी में

योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : भारत के किफायती और तेजी से बढ़ते फर्टिलिटी सेंटर्स में शामिल येलो फर्टिलिटी एंड आईवीएफ ने 2030 तक अपने नेटवर्क का विस्तार 100 केंद्रों तक करने की योजना पेश की है। यह पहल भारत में सबसे बड़ा और सबसे भरोसेमंद आईवीएफ नेटवर्क बनने के ब्रांड के मिशन के अनुरूप है। इसका उद्देश्य न केवल भारत में, बल्कि दुनियाभर के लाखों इच्छुक माता-पिता तक उच्च गुणवत्ता वाली और किफायती फर्टिलिटी सेवाएं सुलभ कराना है।

भारत का आईवीएफ बाजार तेजी से बढ़ रहा है। 2020 में इस बाजार का आकार करीब 930 मिलियन डॉलर था। अनुमान है कि 2033 तक यह बढ़कर 5.05 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। इस दौरान आईवीएफ बाजार में सालाना 16% की वृद्धि (सीएजीआर) देखी जा सकती है। इस तेजी के पीछे बांझपन को लेकर बढ़ती जागरूकता, फर्टिलिटी ट्रीटमेंट की बढ़ती पहुंच और सहायक प्रजनन तकनीकों को लेकर बढ़ती समझ और स्वीकार्यता जैसे कारण हैं।

हर साल देश में लगभग तीन लाख आईवीएफ साइकिल किए जाते हैं, इसके बावजूद इलाज में अब भी बड़ी खाई बनी हुई है। देश में बांझपन से जूझ रहे लगभग 2.8 करोड़ दंपत्तियों में से फिलहाल केवल 1% ही चिकित्सा मदद ले पा रहे हैं। इस बीच, भारत की कुल प्रजनन दर (टीएफआर) 1951 के 5.9 से घटकर 2021 में 2.0 पर आ गई है। कई राज्य पहले ही प्रतिस्थापन स्तर (2.0) से नीचे जा चुके हैं। इन रुझानों से साफ है कि प्रजनन से जुड़ी सस्ती और सुगम इलाज सुविधाएं आज पहले से कहीं ज़्यादा जरूरी हो गई हैं।

येलो फर्टिलिटी का विस्तार मॉडल गहन मार्केट रिसर्च पर आधारित है, जिसमें ज्यादा संभावनाओं वाले नए बाजारों की पहचान की जाती है। इसके लिए प्रजनन दर, सामाजिक परिवेश, प्रतिस्पर्धा की स्थिति, इलाज में सफलता का स्तर और क्षेत्रीय कीमतों के रुझान जैसे कई पहलुओं को ध्यान में रखा जाता है। कंपनी का फोकस ऐसा बिजनेस मॉडल विकसित करने पर है, जो प्रमुख आईवीएफ विशेषज्ञों को आकर्षित करे और मरीजों के लिए इलाज को अधिक सुलभ बनाने के लिए सफलता-आधारित कीमत तय करे। येलो फर्टिलिटी का लक्ष्य है कि जिन इलाकों में अब तकआईवीएफ सेवाएं सीमित हैं, वहां सबसे पहले पहुंच बनाकर कारोबार का विस्तार किया जाए और मजबूत स्थिति हासिल की जाए।

येलो फर्टिलिटी का विस्तार दो चरणों में होगा : पहला चरण (2025–2027): चौथी सबसे बड़ी IVF चेन बनना 
वित्त वर्ष 2027 तक, येलो 20 केंद्रों का संचालन करेगा, जिनमें 8 नए L2 IVF केंद्र और 8 नए L1 केंद्र शामिल होंगे। दूसरा चरण (2027–2030): 100 केंद्रों तक विस्तार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना 2030 तक येलो फर्टिलिटी की योजना भारत के टियर 1, 2 और 3 शहरों में 100 केंद्र (30 L2 और 70 L1) स्थापित करने और 750 करोड़ रुपये का अनुमानित राजस्व हासिल करने की है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान