हरिजन बस्ती में शराब ठेका खोलने का विरोध

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली : पालम एक्सटेंशन, सेक्टर-7, द्वारका स्थित हरिजन बस्ती के समीप प्रस्तावित शराब के ठेके के विरोध में द्वारका स्थित आंबेडकर भवन में एक जनपंचायत का आयोजन किया गया। स्थानीय निवासियों एवं विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया और एक स्वर में ठेके के विरोध में आवाज़ बुलंद की। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मीनारायण मेहरा द्वारा की गयी फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि "यह शराब ठेका न केवल स्थानीय सामाजिक ताने-बाने को कमजोर करेगा, बल्कि युवाओं को भी नशे की ओर धकेलेगा। यह निर्णय क्षेत्र की सामाजिक और नैतिक संरचना के लिए घातक है।"

 यह ठेका सभी नियम-कायदों की अनदेखी करते हुए खोला जा रहा है, जिसे फेडरेशन पहले दिन से ही चुनौती दे रही है। उन्होंने सवाल उठाया, "जिस हरिजन समाज को सशक्त बनाने की बात सरकार करती है, क्या उसके युवाओं को नशे में धकेलने का यही तरीका है?" सभा में बाल्मीकि समाज 360 के प्रधान नरेश, जुलाहे समाज 360 के प्रमुख राम सिंह, ब्राह्मण समाज के अनिल भारद्वाज एवं संदीप वत्स, आंबेडकर भवन के अध्यक्ष कृष्ण तंवर सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। इन प्रतिनिधियों ने एक संयुक्त ज्ञापन फेडरेशन को सौंपा, जिसमें ठेके को निरस्त करने की मांग की गई।

यह ज्ञापन आबकारी आयुक्त, प्रबंध निदेशक - डीटीटीडीसी, स्थानीय विधायक कुलदीप सोलंकी, तथा नगर निगम पार्षद सीमा पंडित को भी भेजा गया। रणबीर सिंह सोलंकी उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं संबंधित अधिकारियों से मांग करेंगे कि क्षेत्र की सामाजिक शांति और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित ठेके को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। जनपंचायत में पवन तंवर, प्रकाश, लोकवीर, बिशन सिंह, सुखबीर, जय सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं और ठेके के विरोध में एकजुटता दिखाई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान