व्यापारियों के हित में कार्य कर रही है "ग्लोबल मैन्युफैक्चर्स एंड ट्रेडर्स फाउंडेशन"
० योगेश भट्ट ०
दिल्ली ! व्यापारियों के हित में कार्य कर रही संस्था "ग्लोबल मैन्युफैक्चर्स एंड ट्रेडर्स फाउंडेशन" के संस्थापक सुशील श्रीवास्तव ने बताया व्यापारी छोटा हो या बड़ा दोनों एक समान् है ! कड़ी मेहनत के बाद अपना उद्योग चलाते हैं अपना भी पेट पालते है और अपने सहकर्मियों का भी पेट पालते है ! व्यापारियों द्वारा अपने सहकर्मियों को रोजगार देना बहुत बड़ा धर्म है और हमलोग यैसे व्यापारियों के खुशी के लिए उनका सहयोग और सम्मान करते हैं ! व्यापारी वर्ग के समक्ष जितनी अड़चनें और उलझनें है संभवत: उतनी किसी अन्य के पास नहीं ! कोई भी कारोबार छोटा हो या बड़ा मुनाफे से ज्यादा खर्च पहले नजर आता है !
दिल्ली ! व्यापारियों के हित में कार्य कर रही संस्था "ग्लोबल मैन्युफैक्चर्स एंड ट्रेडर्स फाउंडेशन" के संस्थापक सुशील श्रीवास्तव ने बताया व्यापारी छोटा हो या बड़ा दोनों एक समान् है ! कड़ी मेहनत के बाद अपना उद्योग चलाते हैं अपना भी पेट पालते है और अपने सहकर्मियों का भी पेट पालते है ! व्यापारियों द्वारा अपने सहकर्मियों को रोजगार देना बहुत बड़ा धर्म है और हमलोग यैसे व्यापारियों के खुशी के लिए उनका सहयोग और सम्मान करते हैं ! व्यापारी वर्ग के समक्ष जितनी अड़चनें और उलझनें है संभवत: उतनी किसी अन्य के पास नहीं ! कोई भी कारोबार छोटा हो या बड़ा मुनाफे से ज्यादा खर्च पहले नजर आता है !
व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार व सरकारी विभागों के अधिकारियों के बीच द्विपक्षीय समझौतों को अंजाम देने हेतु हमारी संस्था काफी सजग है और व्यापारियों के आत्मसम्मान के लिए एक कामयाब लड़ाई भी लड़ रही है ! ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स फाऊंडेशन दिल्ली सहित पूरे भारत में एंटरप्रेन्योरर्स एवं संघर्षरत व्यापारियों के सम्मान हेतु "बिजनेस अचीवर्स अवॉर्ड" समारोह भी आयोजित करती हैं जिससे एंटरप्रेन्योर्स एवं संघर्षरत व्यापारियों को खुशी मिलती है !
टिप्पणियाँ