इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक और एडलवाइस लाइफ़ इंश्योरेंस ने बैंकएश्योरेंस साझेदारी पर हस्ताक्षर किए

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) और एडलवाइस लाइफ़ इंश्योरेंस ने ग्राहकों के लिए फाइनेंशियल सिक्योरिटी को और बेहतर बनाने के इरादे से अपनी बैंकएश्योरेंस साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के बाद, अब बैंक के बड़ी संख्या में मौजूदा ग्राहकों को एडलवाइस लाइफ़ के हर तरह के लाइफ़ इंश्योरेंस सॉल्यूशंस आसानी से उपलब्ध होंगे। 

एडलवाइस लाइफ़ इंश्योरेंस के साथ इस साझेदारी पर इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के सीनियर प्रेसिडेंट एवं कंट्री हेड मुरली वैद्यनाथन ने कहा, "इक्विटास में, हम ऐसी मजबूत साझेदारियाँ विकसित करने के संकल्प पर कायम हैं, जो हमारे ग्राहकों को मिलने वाले फायदों को और बेहतर बनाए। अपने सेविंग प्रोडक्ट्स का दायरा बढ़ाते हुए, हम तीसरे पक्ष के भागीदारों के साथ हाथ मिला रहे हैं ताकि हम खुली बाज़ार व्यवस्था के ज़रिए अपने ग्राहकों को इंश्योरेंस कवरेज दे सकें।

 अब हम एडलवाइस लाइफ़ इंश्योरेंस के साथ मिलकर ऐसी सेवाओं की पेशकश करेंगे, जिनमें सुरक्षा, बचत, एंडोमेंट और ULIP से लेकर कई अलग-अलग तरह के प्लान शामिल होंगे। हमें उम्मीद है कि इस साझेदारी से हमारे ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाएँ उपलब्ध होंगी, जिसका सहारा लेकर वे अपनी आर्थिक सेहत को और बेहतर बना सकते हैं।”

इस मौके पर एडलवाइस लाइफ़ इंश्योरेंस के चीफ़ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर अनूप सेठ ने कहा "इस भागीदारी से दक्षिणी बाज़ारों में हमारी पकड़ और मज़बूत होगी, जिससे हम ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहकों को उनके सपनों और अरमानों के अनुरूप समाधान उपलब्ध करा पाएंगे। हमें एक जैसी सोच रखने वाले संस्थान के साथ साझेदारी पर गर्व है, जो हमारी तरह ही ग्राहकों को सबसे ज्यादा अहमियत देने और उन्हें सबसे बेहतर सलाह देने के संकल्प पर कायम है, और हम अपने हर काम में इसी सिद्धांत का पालन करते हैं।"

इक्विटास एसएफबी ने अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स पेश करने की अपनी योजना के तहत ये साझेदारी की है, जिससे जाहिर होता है कि इक्विटास हर तरह के फाइनेंशियल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने के इरादे पर अटल है, जिनमें ग्राहकों को बचत, निवेश और सुरक्षा एक ही जगह मिलें। ये ऑफर मौजूदा दौर में बचत करने वाले समझदार लोगों के लिए तैयार किए गए हैं, जो सुनियोजित तरीक़े से अपनी जमा-पूंजी बढ़ाने के साथ-साथ ज़रूरी आर्थिक सुरक्षा भी देती हैं, और ग्राहकों की जिंदगी के हर पड़ाव में उनके बदलते लक्ष्यों से मेल खाती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान