राजस्थान टैक्स कंसल्टेंट्स एसोसिएशन के बने सीए रतन गोयल अध्यक्ष,जीपी गुप्ता महासचिव

० आशा पटेल ० 
जयपुर | राजस्थान टैक्स कंसल्टेंट्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ( 2025-27) के लिए सर्वसम्मति से सीए रतन गोयल को अध्यक्ष एवं सीए जी. पी. गुप्ता को महासचिव चुना गया। इस कार्यकारिणी में प्रदेश के पाँच संभागों- जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर-से उपाध्यक्ष एवं सचिव भी निर्वाचित किए गए , जो क्षेत्रीय स्तर पर संगठन की गतिविधियों को सशक्त बनाने का कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त, 64 सदस्य कार्यकारिणी के रूप में निर्वाचित हुए हैं तथा 14 सदस्यों को कार्यकारिणी में सह- नामांकित किया गया, जिससे संगठनात्मक प्रतिनिधित्व और अधिक समावेशी एवं प्रभावशाली बन गया है।

नव-निर्वाचित अध्यक्ष सीए रतन गोयल एक अनुभवी एवं सक्रिय कर सलाहकार हैं, जिनका संगठनात्मक योगदान उल्लेखनीय रहा है। वे वर्ष 2015-16 में टैक्स कंसल्टेंट्स एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष रह चुके हैं, इसके अतिरिक्त 1999 में ICAI जयपुर शाखा के सचिव तथा 2023-25 के कार्यकाल में RTCA के महासचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता और कार्य के प्रति समर्पण संगठन को एक नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होगा।

महासचिव पद पर निर्वाचित सीए जी पी. गुप्ता भी संगठनात्मक कार्यों में अत्यंत दक्ष हैं। वे 2010 से 2013 तक भारतीय स्टेट बैंक के स्वतंत्र निदेशक, 2003 में ICAI जयपुर शाखा के सचिव तथा 2017-2018 में टैक्स कंसल्टेंट्स एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनका व्यापक अनुभव एवं प्रशासनिक कौशल, एसोसिएशन संचालन और सदस्यों के हितों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पूर्व पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दोनों नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनकी जोड़ी एसोसिएशन को और अधिक सशक्त, सक्रिय एवं प्रभावी बनाएगी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान