मिगसन ने ग्रेटर नोएडा में कमर्शियल प्रॉजेक्ट 'अल्फा सेंट्रल' किया लॉन्च

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली : मिगसन ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा के क्षेत्र अल्फा 2 में अपनी नवीनतम व्यावसायिक परियोजना ‘मिगसन अल्फा सेंट्रल’ का शुभारंभ किया। इस परियोजना को बाज़ार में पहचान दिलाने और ग्राहकों तक पहुँच बढ़ाने हेतु मिगसन ने MORES को अपना विपणन भागीदार नियुक्त किया है। MORES नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अपनी गहरी उपस्थिति और अनुभव के लिए जाना जाता है, अब लोअर ग्राउंड फ्लोर रिटेल और चुनिंदा कमर्शियल ब्लॉक्स की मार्केटिंग को अपने टेक-समर्थित 360 डिग्री दृष्टिकोण, 100+ पेशेवरों की टीम और रियल-टाइम खरीदार विश्लेषण के ज़रिए संचालित करेगा।

कुल 11,288 वर्ग मीटर के भूखंड पर फैले इस प्रोजेक्ट में रिटेल स्पेस, फूड कोर्ट और बिजनेस सुइट्स शामिल हैं, जो निवेश के लिए तैयार और अंतिम उपयोगकर्ताओं के लिए अनुकूल व्यावसायिक विकल्पों का संतुलित संयोजन प्रस्तुत करते हैं। रिटेल ज़ोन लोअर ग्राउंड से लेकर चौथी मंजिल तक फैला है, जबकि बिजनेस सुइट्स टॉवर ए (5वीं से 27वीं मंजिल) और टॉवर बी (5वीं से 23वीं मंजिल) में स्थित हैं।

यह परियोजना विशेष रूप से स्मार्ट निवेशकों, MSME मालिकों, रिटेल चेन ब्रांड्स और युवा उद्यमियों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गई है, जो ग्रेटर नोएडा जैसे विकसित हो रहे कॉरिडोर में दीर्घकालिक मूल्य की तलाश में हैं। मिगसन ग्रुप के प्रबंध निदेशक यश मिगलानी ने कहा, "अल्फा सेंट्रल के माध्यम से हमारा उद्देश्य NCR के एक उभरते हुए माइक्रो मार्केट में गुणवत्ता युक्त और किफायती कमर्शियल रियल एस्टेट को प्रस्तुत करना है। MORES के साथ हमारी साझेदारी इस परियोजना को सटीक खरीदारों और निवेशकों तक पहुँचाने में मदद करेगी।"

MORES के सीईओ श्री मोहित मित्तल ने कहा, "मिगसन के साथ यह साझेदारी हमारे लिए हमने इस क्षेत्र में एक मिलियन स्क्वायर फीट से अधिक की बिक्री की है और हमें नई पीढ़ी के व्यावसायिक खरीदारों की ज़रूरतों की गहरी समझ है। मिगसन की 30 वर्षों की प्रतिष्ठा इस परियोजना को मजबूती देगी।"इस संयुक्त पहल की शुरुआत एक विशेष निवेशक लॉन्च इवेंट के साथ हुई, जहां खरीदारों, चैनल पार्टनर्स और हितधारकों को परियोजना की रूपरेखा, प्रमुख सुविधाओं और प्रारंभिक निवेश लाभों से परिचित कराया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान