विकास में युवाओं की भागीदारी के राष्ट्रव्यापी अभियान का सीएम भजनलाल शर्मा ने किया शुभारंभ

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर। लोक संवाद संस्थान और सस्टेनेबिलिटी कर्मा के तत्वावधान में युवाओं को कहानी कहने के माध्यम से पर्यावरण संबंधी कार्यवाही को सशक्त बनाने वाली नवाचारपूर्ण गतिविधियों के प्रति प्रेरित करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जाएगा। भारत के सतत विकास में युवाओं की भागीदारी एवं जागरुकता के लिए इस राष्ट्रव्यापी अभियान का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री आवास में शुभारंभ किया। इस अवसर प उन्होंने अभियान के पोस्टर का विमोचन 
भी किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस तरह के राष्ट्रव्यापी अभियानों से युवाओं की शक्ति का उपयोग देश को बेहतर बनाने में किया जा सकेगा। वहीं लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी ने कहा कि राष्ट्रव्यापी अभियान के दौरान देश भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के करोड़ों युवाओं को सतत विकास एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक, जिम्मेदार एवं संवेदनशील बनाने का लक्ष्य है। सस्टेनेबिलिटी कर्मा के संस्थापक राजीव टिकू ने कहा कि इस राष्ट्रव्यापी अभियान के जरिए पॉडकास्ट, वीडियो और डिजिटल सामग्री के माध्यम से युवाओं को देश के सतत विकास एवं पर्यावरण की नवाचारपूर्ण गतिविधियों में शामिल किया जाएगा।

इस अवसर पर हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुधी राजीव ने कहा कि हमें विश्वास है कि युवा परिवर्तन ला सकते हैं और उन्हें सशक्त बनाया जाएगा। वहीं राजस्थान कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर देव स्वरूप ने कहा कि यह राष्ट्रव्यापी अभियान पर्यावरण और देश के सतत विकास को नई दिशा प्रदान करेगा। पोस्टर विमोचन के दौरान नैना गौतम, संपादक एवं पॉडकास्टर, सस्टेनेबिलिटी कर्मा : “भविष्य वर्तमान से आकार लेता है-युवा देश का भविष्य हैं."और लोक संवाद संस्थान के निदेशक पुनीत कोठारी भी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान