कलानेरी व भाईचारा फाउंडेशन ने पर्यावरण संरक्षण का किया आगाज़

० आशा पटेल ० 
जयपुर ।विश्व पर्यावरण दिवस पर कलानेरी आर्ट गैलरी एंड एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स व भाईचारा फाउंडेशन राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘परिंदों के लिए परिंडे’ अभियान का आगाज हुआ। इस अभियान की खास बात रही क्रिएटिव परिंडे। इन परिंडो को बनाने में एकेडमी को स्टूडेंट्स द्वारा वेस्ट मटेरियल का यूज किया गया है। परिंडे बनाने में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता दिखाई, टेराकोटा (मिट्टी) व वेस्ट मटेरियल से पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचे, इसलिए उसे रिसाइकिल कर रियूज किया गया।
कलानेरी की निदेशक सौम्या विजय शर्मा ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में अपना छोटा सा योगदान देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होना चाहिए, जैसे हमारी आम जिंदगी में घर, ऑफिस और हमारे आस-पास ऐसे से बहुत से प्रोड्क्टस होते हैं जो वेस्ट हो जाते हैं.उनको री-साइकल, अप-साइकिल, और रीयूज कर उन्हें उपयोगी बनाया जा सकता है।
भाईचारा फाउंडेशन की ओर से परिंडे वितरित किए गए, साथ ही वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष विचार व्यास ने बताया कि संस्था की ओर से पिछले एक वर्ष से विभिन्न समूहों में लोगों को कचरा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया जा रहा है। संस्था की ओर से अब तक 20 जागरूकता कार्यक्रम किए जा चुके हैं. कार्यक्रम में लोगों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ भाग लिया, साथ ही कलानेरी आर्ट गैलेरी व भाईचारा फाउंडेशन की ओर से सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान