एयरकंडीशनर का प्रयोग कम करके क्लाइमेट बदलाव को कंट्रोल करें

० आनंद चौधरी ० 
नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा ने विश्व पर्यावरण दिवस एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की 11 वर्ष की संकल्प से सिद्धि यात्रा पूरी होने पर प्रधानमंत्री के द्वारा गत वर्ष आहूत "एक पेड़ मां के नाम" बूथ स्तर पर पुनः प्रारम्भ किया। प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिती में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली भाजपा कार्यालय में पौधारोपण किया और वो पौधा भी दिखाया जिसे गत वर्ष लगाया था और जो आज एक पेड़ का रूप ले रहा है।

इस अवसर पर वीरेन्द्र सचदेवा के साथ प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल, उपाध्यक्ष राजकुमार भाटिया एवं योगिता सिंह, कोषाध्यक्ष सतीश गर्ग, मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, मंत्री सारिका जैन और सोना कुमारी, कार्यालय मंत्री बृजेश राय, सह प्रमुख अमित गुप्ता, प्रवक्ता यासिर जिलानी, विक्रम बिधूड़ी, राजकुमार फुलवारिया, नितिन त्यागी और डॉक्टर ममता त्यागी, नई दिल्ली जिलाध्यक्ष रविन्द्र चौधरी आदि ने भी "दिल्ली में होगी हरियाली तभी होगी खुशहाली" का संकल्प लिया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने अन्य घोटालों के साथ ही पेड़ लगाने मे हरियाली अभियान में भी घोटाला किया, जिस कारण 90% सड़क किनारे धूल मिट्टी उड़ती रहती है और दिल्ली के हरित क्षेत्र में आपेक्षित बढ़ाव नही हुआ है। वायु प्रदूषण कम करने पर भी अरविंद केजरीवाल ने आपेक्षित काम नहीं किया, खासकर सर्दियों के स्मॉग प्रदूषण का। लैंडफिल साइट्स का समाधान भी नहीं किया।

वाहन प्रदूषण घटाने पर तो अरविंद केजरीवाल ने कोई ठोस काम किया ही नहीं और टूटी सड़कों से वाहन प्रदूषण के साथ ही धूल प्रदूषण गम्भीर हुआ।  वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार तय एजेंडे के साथ दिल्ली की सड़कें सुधार रही है, हरित क्षेत्र बढ़ाने पर काम हो रहा है। हमारी पार्टी का अभियान "एक पेड़ माँ के नाम" हरित दिल्ली अभियान को ही आगे बढ़ा रहा है। लैंडफिल साइट्स पर उपराज्यपाल, दिल्ली की मुख्य मंत्री, पर्यावरण मंत्री एवं महापौर एक टीम की तरह काम कर रहे हैं और 2026 के अंत तक बड़ा बदलाव दिखेगा। 

वीरेन्द्र सचदेवा एक आव्हान करते हुए दिल्ली वालों से निवेदन किया कि पर्यावरण एवं वर्ल्ड क्लाइमेट के हित में आईये हम जब सम्भव हो घर, आफिस यहां तक की वाहन कार में भी एयरकंडीशनर का प्रयोग कम करें।हमारा लक्ष्य बने -- इस वर्ष एयरकंडीशनर का प्रयोग एक घंटा प्रतिदिन कम करके क्लाइमेट बदलाव को कंट्रोल करने के लिए काम करना।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान