गाँधी,जिन्ना,अम्बेडकर औऱ आजादी की किताब पर गोलमेज संवाद
० आशा पटेल ०
जयपुर, भारत की आज़ादी की कहानी के तीन प्रमुख पात्रों गांधी, जिन्ना और अंबेडकर को एक बार फिर नई दृष्टि से देखते हुए आई पत्रकार प्रतुल सिन्हा की पुस्तक" गांधी जिन्ना अंबेडकर और आजादी" पर राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति में गोलमेज संवाद आयोजित किया गया। साहित्यगार द्वारा प्रकाशित प्रतुल सिन्हा की किताब "गांधी, जिन्ना, आंबेडकर और आजादी" पर चर्चा में राजस्थान विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ.सी. पी. जोशी ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए आम आदमी को मोबिलाइज किया.
जयपुर, भारत की आज़ादी की कहानी के तीन प्रमुख पात्रों गांधी, जिन्ना और अंबेडकर को एक बार फिर नई दृष्टि से देखते हुए आई पत्रकार प्रतुल सिन्हा की पुस्तक" गांधी जिन्ना अंबेडकर और आजादी" पर राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति में गोलमेज संवाद आयोजित किया गया। साहित्यगार द्वारा प्रकाशित प्रतुल सिन्हा की किताब "गांधी, जिन्ना, आंबेडकर और आजादी" पर चर्चा में राजस्थान विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ.सी. पी. जोशी ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए आम आदमी को मोबिलाइज किया.
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के साथ ही देश भर में घूम-घूम कर यह महसूस किया की अंग्रेजों को कैसे हराया जा सकता है और उसी के अनुरूप उन्होंने सत्य अहिंसा और सत्याग्रह जैसे हथियारों का उपयोग किया . पूर्व मंत्री डॉ.बी. डी. कल्ला ने कहा कि इस शोधपरक पुस्तक में इतिहास को नए नजरिए से प्रदर्शित किया गया है.महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों को वोट का अधिकार दिलाया और उन्होंने देश में वैज्ञानिक रूप से कार्य कर आजादी दिलाई .
विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने पुस्तक का विश्लेषण करते हुए कहा कि आजादी से पूर्व के 70 साल के कालखंड को लेखक ने पूरी निष्पक्षता के साथ सच को ढूंढ कर निकालने का प्रयास किया है पुस्तक में महात्मा गांधी की तारीफ के साथ ही उनकी गलतियों को भी बेबाकी के साथ इंगित किया है ।
चर्चा की दिलचस्प बात यह रही कि लगभग सभी वक्ता महात्मा गांधी पर अधिक केंद्रित रहे। हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सनी सेबेस्टियन, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बोडा,शायर लोकेंद्र कुमार 'साहिल' तथा लेखक राघवेंद्र रावत ने भी अपने विचार वक्तव्य किए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बीके शर्मा द्वारा प्रतुल सिन्हा का सम्मान भी किया गया.कार्यक्रम में पुस्तक के लेखक और पत्रकार प्रतुल सिन्हा ने बताया कि उन्हें पुस्तक की सामग्री के संकलन में आठ साल लगे। उन्होंने कहा कि अनेक पुस्तकों और दस्तावेजों के अध्ययन के पश्चात वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि बी आर अंबेडकर मिसफिट पॉलीटिशियन थे,वे समाजशास्त्री थे जबकि महात्मा गांधी और जिन्ना विशुद्ध राजनीतिज्ञ. गोलमेज़ संवाद का संचालन जनसंपर्क विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी ने किया।
टिप्पणियाँ